सीएम का पुतला फूंकने पर 16 सपाइयों पर FIR दर्ज

author img

By

Published : Oct 5, 2021, 10:56 PM IST

16 सपाइयों पर FIR दर्ज

यूपी के कन्नौज में पुलिस ने आठ नामजद समेत 16 सपा नेताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. इन सपा नेताओं पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने का आरोप है.

कन्नौज: लखीमपुर खीरी में किसानों की हुई मौत को लेकर लोगों में आक्रोश है.इसी क्रम में पूर्व सीएम अखिलेश यादव को हिरासत में लिए जाने से नाराज सपाइयों ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का पुतला फूंका था. सीएम का पुतला फंके जाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई. जिसके बाद मंगलवार को सौरिख पुलिस ने आठ नामजद समेत 16 सपा नेताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. इतना ही नहीं पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिसिया कार्रवाई से सपाईयों में हड़कंप मचा हुआ है.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, लखीमपुर खीरी में संघर्ष में किसानों की मौत के बाद जिले में राजनैतिक पार्टियों ने जमकर विरोध किया था. पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखीमपुर जाने से रोकने और गिफ्तार करने से नाराज सपाइयों ने जिले भर में विरोध प्रदर्शन किया था. इसी दौरान सपा नेताओं ने नादेमऊ कस्बा में सुभाष इंटर कॉलेज तिराहा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया था. सीएम का पुतला फूंकते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. सीएम का पुतला फूंके जाने की खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. मंगलवार को उपनिरीक्षक तेज बहादुर की तहरीर पर सौरिख पुलिस ने इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के जबरपुर हसेरन कस्बा निवासी दीपक, राहुल कश्यप , सौरिख थाना क्षेत्र के भग्गीपुरवा गांव निवासी अंकित पाल, नयनपुवा गांव निवासी अशोक यादव, लालू यादव, अनुज यादव,योगेंद्र यादव, ढकापुरवा गांव श्यामू लोधी के आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज पुतला फूंकने वालों की तलाश शुरू कर दी है. रिपोर्ट दर्ज होते ही सपाइयों में खलबली मच गई है.

इसे भी पढ़ें- 6 अक्टूबर को लखीमपुर जा सकते हैं राहुल गांधी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.