कन्नौज: चुनावी रंजिश में दो पक्षों में पथराव-फायरिंग, 44 पर FIR

author img

By

Published : Oct 10, 2021, 11:10 AM IST

कोतवाली कन्नौज.

कन्नौज में प्रधानी चुनाव की रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने-सामने भिड़ गए. दोनों पक्षों में संघर्ष के दौरान जमकर ईंट पत्थर व फायरिंग हुई. जिसमें 2 लोग घायल हो गए. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 44 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तफ्तीश में जुटी है.

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के अड़गापुर गांव में बीते शुक्रवार की रात प्रधानी चुनाव की रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों में संघर्ष के दौरान जमकर ईंट पत्थर व फायरिंग हुई. खूनी संघर्ष में 2 लोग घायल हो गए. दोनों घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है. एक घायल का कानपुर तो दूसरे का लखनऊ में इलाज चल रहा है. पक्ष से सपा नेता समेत 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. जबकि दूसरे पक्ष ने 18 नामजद समेत 38 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 44 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. दोनों पक्ष सपा पार्टी से जुड़े हुए हैं.

सदर कोतवाली क्षेत्र के अड़गांपुर गांव निवासी पूर्व प्रधान स्व. शिवराम पहलवान के गुट व गांव के ही सपा नेता पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह गुट के बीच चुनावी रंजिश व राजनीति वर्चस्व को लेकर कई सालों से रंजिश चली आ रही है. बीते शुक्रवार की रात दोनों पक्षों में चुनावी रंजिश को लेकर विवाद के बाद जमकर ईंट पत्थर व फायरिंग हुई. दोनों पक्षों में हुई फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई. मारपीट में रामचंद्र व कौशलेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि रामचंद्र का लखनऊ तो कौशलेंद्र का कानपुर में निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पहले पक्ष से दिनेश यादव ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उनका चचेरा भाई रणधीर सिंह यादव ने प्रधानी का चुनाव लड़ा था. जिसको लेकर दूसरे पक्ष के लोग रंजिश मानते है. शुक्रवार की रात गांव के ही पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव, उनका भाई पूर्व ब्लॉक प्रमुख वीरपाल उर्फ नीलू यादव, भतीजा विजेंद्र उर्फ भोले, अमन, विवेक व रामपुर गांव निवासी सुरजीत शुक्रवार की रात हाथों में लाठी डंडा लेकर व तमंचा लेकर उनके घर पर आकर गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी. परिवार के ही रामचंद्र व कौशलेंद्र पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया.

दूसरे पक्ष ने 38 लोगों पर दर्ज कराई रिपोर्ट

पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव गुट की ओर से रामपुर निवासी सुरजीत ने सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप लगाया है कि रणवीर सिंह, गोलू, प्रांशु, छुटंकू, रामचंद्र, राजकिशोर, अंकित, सतीश, प्रमोद, अमर सिंह, विजय, विनय, दीपू, राजेश, अभिषेक, नितिन कुमार सिंह और दिनेश ने अपने 20 अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उसके ऊपर जानलेवा हमला बोल दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

इसे भी पढे़ं - दो पक्षों में खूनी संघर्ष का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.