संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

author img

By

Published : Oct 13, 2021, 1:51 PM IST

विवाहिता की मौत

कन्नौज जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मृतका के परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है.

कन्नौज: जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के तिर्वागंज-खैरनगर रोड स्थित कालिका नगर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मायके पक्ष के लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाते हुए तिर्वा कोतवाली में तहरीर दी है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के अनुसार तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के तिर्वागंज-खैरनगर रोड स्थित कालिका नगर मोहल्ला निवासी हिमांशु कनौजिया की शादी कानपुर जनपद के बिल्हौर थाना क्षेत्र के खाड़ा गांव निवासी वंदना कनौजिया के साथ 18 अप्रैल 2019 को हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुई थी. बुधवार को विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोगों ने मृतका के पति व ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया.

हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित मायके पक्ष के लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. परिजनों ने आरोप लगाया है कि पति व ससुरालीजन गाड़ी की मांग कर रहे थे. मांग पूरी न होने पर पुत्री की हत्या कर दी. परिजनों ने तिर्वा कोतवाली में पति व ससुरालीजनों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पति हिमांशु कनौजिया का कहना पत्नी वंदना को कई दिनों से बुखार आ रहा था. डेंगू के चलते उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें-मजदूरों ने ही बनाई थी लाखों की लूट की योजना, घटना को ऐसे दिया अंजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.