विवाह समारोह में पीएसी जवान की हर्ष फायरिंग से महिला की मौत, चार घायल

author img

By

Published : Mar 15, 2023, 5:36 PM IST

Updated : Mar 15, 2023, 6:04 PM IST

Etv bharat

झांसी में विवाह समारोह में फायरिंग में महिला की मौत हो गई और चार लोग घाय़ल हो गए. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

झांसीः जिल में शादी समारोह में पीएसी जवान द्वारा हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है. हर्ष फायरिंग के दाैरान गोली लगने से महिला की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

मृतका का नाम मिथलेश उर्फ मिथला (42) पत्नी सुरेश प्रजापति था. वह 11 साल से महानगर के आईटीआई खोडन में रामेश्वर के मकान में किराए पर रह रही थी. पति सुरेश प्रजापति ने बताया कि मंगलवार रात को रामेश्वर के बेटे दीपक की शादी हरिकिशन डिग्री कॉलेज के पास निशा गार्डन में थी. रात 12 बजे बारात विवाह घर की तरफ जा रही थी और रामेश्वर की दोनाली बंदूक से पीएसी जवान फायरिंग कर रहा था. लोग डीजे पर नाच रहे थे. जब बारात विवाह घर के गेट पर पहुंची तो बंदूक खराब होने की वजह से गोली सामने से चल गई. गोली लगने से मिथलेश और खुशी बेहोश हो गई और तीन अन्य लोग लहूलुहान हो गए.

यह देखकर बारात में भगदड़ मच गई बाद में आसपास के लोग इकट्ठे हुए और घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने मिथलेश को मृत घोषित कर दिया. वहीं, चार घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. हर्ष फायरिंग में खोडन की खुशी (18) पुत्री दिनेश कुमार, राजीव (14), ढोल वाला समेत 4 लोग घायल हो गए. खुशी और राजीव को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जबकि दो लोगों को ग्वालियर रेफर किया गया है.

खुशी और राजीव का कहना है कि हम लोग डीजे पर डांस कर रहे थे. बारात विवाह घर के पास पहुंची तो अचानक तेज धमाका हुआ. देखा तो खून निकल रहा था. खुशी मौके से बेहोश हो गई. उसके पैर में छर्रे लगे हैं जबकि राजीव के हाथ में छर्रे लगे हैं. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. इधर, मिथलेश के शव का एक्स-रे करवाया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. मिथलेश पति के साथ मजदूरी करती थी. इस मामले को लेकर सीपरी बाजार प्रभारी संजय शुक्ला का कहना है कि थाने में तहरीर दी गई है. गोली चलाने बाला काफी नशे में था, इस कारण ये हादसा हुआ है. तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः सोनभद्र के जाम में घंटों फंसी एंबुलेंस, बच्चे की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

Last Updated :Mar 15, 2023, 6:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.