पेशी पर आए हत्या के आरोपी ने खाया जहर, परिजनों ने जहर देकर हत्या का लगाया आरोप

author img

By

Published : May 23, 2023, 7:24 PM IST

पेशी पर आए हत्या के आरोपी ने खाया जहर

झांसी में हत्या के आरोप में बंद कैद ने पेशी के दौरान न्यायालय परिसर में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पेशी पर आए हत्या के आरोपी ने खाया जहर

झांसी: जिला न्यायालय में मंगलवार को पेशी पर आए कैदी ने जहरीला पदार्थ खा लिया. जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, परिजनों ने विपक्षियों द्वारा साजिश के तहत जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. सूचना मिलते ही मौके पर आलाधिकारी ने पहुंचकर जायजा लिया. पुलिस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है. कैदी हत्या के आरोप में जेल में बंद था.

इलाज के दौरान कैदी की मौत
इलाज के दौरान कैदी की मौत

झांसी जिला कारागार में हत्या के विचाराधीन मामले में बंद रोहित (30) पुत्र सुखदेव शर्मा उर्फ कालका प्रसाद की मंगलवार को न्यायालय में पेशी थी. रोहित को मंगलवार सुबह पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में पेशी पर लाया गया. इसी दौरान रोहित ने नशीले पदार्थ का सेवन कर लिया. जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है. जहां इलाज के दौरान रोहित की मौत हो गई.

मृतक की फाइल फोटो
फाइल फोटो

पिता कालका ने बताया कि रोहित उनका इकलौता बेटा था. 2020 में डोंगरी बांध पर उससे एक सड़क हादसा हो गया था. इस मामले को निपटाने के लिए उनसे 20 लाख रुपए की मांग की गई थी. जब रोहित के परिजनों ने पैसा देने से मना कर दिया, तो उन लोगों ने रोहित सहित 10 लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया. इन 10 लोगों में मुख्य आरोपी रोहित (छोटू) इसके अलावा पुरुषोत्तम, अदवेंद्र, सुनील, सूरजभान,कालका, हरकुंवर, रेखा, उषा, प्रदूम शामिल हैं. ये सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं.

इसी मामले में रोहित जेल में था. रोहित के पिता का कहना है कि मुकदमा निलेश भार्गव से चल रहा था. उसने हम लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाया था. जल्द ही हमारे(रोहित) के पक्ष में फैसला आने बाला था. इसी बात के डर से साजिश के तहत उनके बेटे (रोहित) को जहर देकर हत्या करवा दी. वही, रोहित के वकील पुष्पेंद्र कुमार शर्मा ने बताया की उनका क्लाइंड रोहित उर्फ छोटू आज तारीख पर आया था. उन्होंने आरोप लगाया है कि विपक्षियों के गांव के एक व्यक्ति संदेश चौबे ने पानी में कुछ जहरीला पदार्थ मिलाकर रोहित को पिला दिया,जिससे उसकी मौत हो गई.उन्होंने बताया इस मुकदमे में लगभग सारे बयान हो चुके था। और जल्द फैसला आने वाला था. जिसमें रोहित बेकसूर साबित होकर बाहर आ जाता. इसी डर से विरोधियो ने रोहित की हत्या करवा दी.

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हत्या में मामले में रोहित आज सुबह पेशी पर आया था.जहां लॉकअप से उसको निकाल कर सिपाही कोर्ट में ले जा रहे थे. इसी दौरान रोहित अपने वकील के चैंबर में चला गया, जहां उसने पानी मांग कर पिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें:बलिया जिला जेल में कैदी ने पत्नी के साथ खाया जहर, डीएम ने जांच के आदेश दिये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.