झांसी: पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर पति ने जहर खाकर की खुदकुशी

author img

By

Published : Aug 24, 2021, 2:09 PM IST

प्रतिकात्मक चित्र.

झांसी में आपसी विवाद में एक शख्स ने कुल्हाड़ी से काटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और खुद जहर खाकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि रविवार रात उस्मान का उसकी पत्नी जमीला से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. कुछ ही देर में बात बढ़ गई और गुस्से में उस्मान ने कुल्हाड़ी से जमीला पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद उस्मान ने जहर खा लिया.

झांसी: जनपद के शाहजहांपुर थानाक्षेत्र के तालौड में एक शख्स ने कुल्हाड़ी से काटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और खुद जहर खाकर जान दे दी. मंगलवार सुबह घटना की जानकारी पर स्थानीय थाने की पुलिस और अफसर मौके पर पहुंचे. जहां पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पति को इलाज के लिए गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया था. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पति और पत्नी के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ. इसका पता लगाने में पुलिस जुटी है.



बताया जा रहा है कि रविवार रात उस्मान का उसकी पत्नी जमीला से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. कुछ ही देर में बात बढ़ गई और गुस्से में उस्मान ने कुल्हाड़ी से जमीला पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद उस्मान ने जहर खा लिया. उस्मान को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत गई. पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस परिवार के लोगों से घटना के बारे में जानकारी हासिल कर रही है.

जानकारी देते सीओ मोठ डॉ. प्रदीप कुमार.


सीओ मोठ डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि 55 वर्षीय उस्मान ने रात में कुल्हाड़ी मारकर पत्नी की हत्या कर दी और खुद सल्फास की गोलियां खा ली है. तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पति की भी मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि दोनों में बनती नहीं थी और अक्सर विवाद होता रहता था. रात में भी इनमें किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. उस्मान की बहन को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया है. जो तहरीर मिलेगी, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें - पत्नी की हत्या करने के बाद खुद भी की आत्महत्या, घटना की खबर सुनकर दादा की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.