जौनपुर में अजगर ने नीलगाय के बच्चे को निगला, ग्रामीणों में दहशत

author img

By

Published : Sep 3, 2022, 2:41 PM IST

Etv Bharat

जौनपुर में विशालकाय अजगर ने नीलगाय के (python swallowed child of nilgai in jaunpur) बच्चे को निगल लिया. इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है.

जौनपुर: जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र में गोमती नदी के पास अजगर (python swallowed child of nilgai in jaunpur) निकलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है. अजगर ने नीलगाय के बच्चे को निगल लिया. उसके बाद ग्रामीणों ने रिसक्यू कर करीब 10 फीट से ज्यादा लंबे अजगर को बांगर वन विभाग के हवाले कर दिया.

ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी. नगर कोतवाली क्षेत्र के पचहटिया सुरजघाट मार्ग पर गोमती नदी से कुछ ही दूरी पर एक अजगर (python swallowed child of nilgai in jaunpur) निकला. गांव के रमेश चंद्र यादव अपने खेत में कृषि कार्य के लिए जा रहे थे. तभी उन्हें गोमती नदी से तीन सौ मीटर की पर एक अजगर दिखा. अजगर खेत में नीलगाय के बच्चे को निगल रहा था. इससे खबर लगते ही मौके पर भीड़ जुट गई. ग्रामीण क्षेत्र के युवकों ने एक रस्सी के सहारे विशालकाय अजगर को कई जगह से बाध दिया. उसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम से संपर्क कर स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई.

अजगर ने नीलगाय के बच्चे को निगला

पढ़ें- आगरा में बुजुर्ग महिला की थाने में नहीं सुनवाई, दिव्यांग पैर घसीटते हुए पहुंची SSP कार्यालय

ग्रामीणों ने बताया कि नगर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पचेतिया के सूरज घाट से 300 मीटर दूरी पर एक खेत में अजगर (python in jaunpur) ने नीलगाय के बच्चे को निकल गया था, जिसकी सूचना पर ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर काफी मशक्कत के बाद अजगर को रस्सियों के सहारे पकड़ा. वहीं, उसके बाद अजगर ने नीलगाय के बच्चे छोड़ा. फिलहाल इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है. वहीं, इसके बाद ग्रामीणों ने अजगर को वन विभाग के हवाले कर दिया.

पढ़ें- गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, घायल बदमाश ने डरकर CM योगी से मांगी माफी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.