CM योगी को काले झंडे दिखाने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार, 2 उप निरीक्षक समेत 8 पुलिसकर्मी निलंबित

author img

By

Published : Sep 9, 2022, 10:02 PM IST

etv bharat

जौनपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के काफिले को झंडा दिखाने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी ने इस मामले में कई पुलिस कर्मियों को लापरवाही बरतने के उपलक्ष्य में निलबिंत कर दिया.

जौनपुरः जनपद के जिला प्रशासन में उस समय हड़कंप मच गया, जब सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के काफिले में एक युवक ने जेब में प्लास्टिक की थैली लेकर सीएम योगी के काफिले पर दिखाया था. जिस पर पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया जबकि इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में एसएसपी अजय साहनी (SSP Ajay Sahni) ने 2 उप निरीक्षक समेत 8 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है. एसएसपी की इस बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मच गया.

बता दें कि सरायख्वाजा थाना (Saraikhwaja Police Station) क्षेत्र स्थित मेडिकल कालेज में शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ को काला झंडा दिखाने के मामले में एसपी ने कठोर कदम उठाते हुए सुरक्षा ड्यूटी में तैनात दो दारोगा समेत आठ पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है. प्रतीकात्मक रूप से काली पन्नी को दिखाने वाले दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है. मुख्यमंत्री शुक्रवार को जिले में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और स्थलीय निरीक्षण करने के लिए आये थे. मेडिकल कालेज का निरीक्षण करने के बाद योगी आदित्यनाथ का काफिला पचहटिया स्थित एसटीपी परियोजना निरीक्षण करने के लिए निकला था. तभी गेट पर सपा नेता आशीष यादव उर्फ मुलायम यादव निवासी ग्राम ढेमा थाना बदलापुर द्वारा काला झंडा दिखाया गया.

आशीष यादव को तत्काल पुलिस हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि आशीष यादव, सर्वेश यादव उर्फ लल्ला निवासी ग्राम शेरवां थाना सिकरारा के साथ आया था. जहां दोनों लोगों ने मीडिया कवरेज के बहाने मेडिकल कालेज को कवर करने हेतु सड़क के दूसरी तरफ खड़े थे. आशीष अपने जेब में काली पन्नी रखा था. जैसे ही काफिला निकला इसी दौरान आशीष द्वारा उस काली पन्नी को दिखाया गया. पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों को बाइक और मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.

यह भी पढ़ें- हमीरपुर में जिला मजिस्ट्रेट ने संस्कृत में सुनाया फैसला

इस मौके पर डयूटी में तैनात 2 उपनिरीक्षक और पांच आरक्षियों को लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया गया है. इन निलंबित पुलिसकर्मियों में इंद्रजीत यादव, मनोज पाण्डेय, राजू चौहान, सूरज सोनकर, शेषनाथ चौहान, अभिषेक यादव, सुनील कुमार यादव, जयराम शामिल हैं. जौनपुर पुलिस मीडिया सेल ने विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी दी कि मुख्यमंत्री के काफिले में काला झंडा प्लास्टिक की पन्नी दिखाने के आरोप में दो उप निरीक्षक समेत 8 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- दादी बनी हैवान, मासूम की गर्दन पर लात रखकर बुरी तरह पीटा, VIDEO वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.