बुंदेलखंड में सपा का सूपड़ा होगा साफ, भारी बहुमत से फिर आएगी योगी सरकार : केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री

author img

By

Published : Dec 4, 2021, 4:39 PM IST

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा

जालौन में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा (Union Minister of State for Cooperation BL Verma) हमीरपुर के राठ में आयोजित स्वामी ब्रह्मानंद की जयंती में शामिल होने पहुंचे.उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि बुंदेलखंड में सपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा.

जालौन : उत्तर प्रदेश में बीजेपी 2017 में हुए चुनाव परिणाम की तरह 300 पार करेगी और पूर्ण बहुमत में सरकार बनाएगी. यही नहीं, बुंदेलखंड में सपा का सूपड़ा साफ होगा. ये बातें केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा (Union Minister of State for Cooperation BL Verma) ने जालौन के उरई मुख्यालय में कहीं.

वह यहां स्वामी ब्रह्मानंद की जयंती के मौके पर उरई पहुंचे हुए थे. केंद्रीय राज्य मंत्री हमीरपुर के राठ में आयोजित स्वामी ब्रह्मानंद की जयंती में शामिल होने के लिए जा रहे थे. उससे पहले केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा जालौन के उरई पहुंचे जहां उन्होंने उरई में स्वामी ब्रह्मानंद की प्रतिमा का माल्यार्पण किया. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की.

उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि 2017 के चुनाव के पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बयान देते थे. कांग्रेस तथा रालोद से गठबंधन करके दावा करते थे कि वह 2017 में वापसी करेंगे और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे लेकिन 2017 में बीजेपी ने 325 सीटें जीती थीं.

इसे भी पढ़ेः बुंदेलखंड में सपा मुखिया अखिलेश यादव की रथयात्रा का विरोध, फाड़ दी स्वागत में लगी होर्डिंग

उसके बाद जब 2019 में लोकसभा चुनाव हुआ और बसपा से गठबंधन किया तो वह 80 सीटें जीतने की बात कहते थे. पर जब चुनाव परिणाम आया तो सिर्फ 5 सीटों पर ही समाजवादी पार्टी सिमट गई और 63 सीटें भारतीय जनता पार्टी ने जीतीं.

कहा कि इनका भ्रम है कि वह 2022 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे. सत्य तो यह है कि भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर वापसी करेगी और 2022 में पूर्ण बहुमत की सरकार तथा 304 सीट लाएगी. कहा कि अखिलेश यादव बुंदेलखंड में लगातार दौरा कर रहे हैं. यहां सीटें जीतने का दम भर रहे हैं. हकीकत यह है कि वह एक भी सीट बुंदेलखंड से नहीं जीत पाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.