केंद्र सरकार की पहल पर जालौन में सांसद बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन, 560 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

author img

By

Published : Nov 27, 2021, 5:30 PM IST

सांसद बाल क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन

इंदिरा स्टेडियम जालौन में केंद्र सरकार की पहल पर सांसद बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.इस प्रतियोगिता में 9 विकास खंड के प्राथमिक जूनियर और डीएलएड के 560 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.

जालौन: केंद्र सरकार की पहल पर शनिवार को सांसद बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. प्रतियोगिता का आयोजन जिले के इंदिरा स्टेडियम में किया गया जिसमें 9 विकास खंड के प्राथमिक जूनियर और डीएलएड छात्र-छात्राओंं ने हिस्सा लिया.

इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने हवा में गुब्बारे छोड़ने के साथ प्रतियोगिता की शुरुआत की. इस मौके पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन समेत स्थानीय विधायक भी मौजूद रहे. बता दें कि जिले में सांसद बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार हुआ है. यह प्रतियोगिता इंदिरा स्टेडियम में तीन दिनों तक चलेगी.

सांसद बाल क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन
सांसद बाल क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन

इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रतियोगिता में शामिल सभी छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया. बताया कि मंडल स्तर पर प्रतियोगिता में टॉप व अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर भेजा जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने भानु प्रताप वर्मा ने कहा कि खेलकूद में प्रतिभाग करने से शरीर मजबूत होता है. इसीलिए सभी लोगों को खेलों में रुचि दिखानी चाहिए.

यह भी पढ़ें- 95% लोगों को पेट्रोल की जरूरत नहीं वाले बयान पर धमकी भरे अंदाज में मंत्री ने दी सफाई, सुनें क्या कहा?

कहा कि यह जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता है. इससे पहले ब्लॉक और तहसील स्तर पर 10 हजार बच्चों ने प्रतिभाग किया था. इसमें 560 बच्चे अलग-अलग प्रतिस्पर्धा में चयनित हुए थे. इसके बाद जिला स्तर पर केंद्र सरकार की पहल पर यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.