जालौन में 2 शातिर लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 1 लाख रुपये बरामद

author img

By

Published : Jul 21, 2021, 9:24 PM IST

पुलिस के हत्थे चढ़े लुटेरे

जिले की उरई कोतवाली और एसओजी टीम को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 2 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बीते दिनों कोंच-उरई रोड पर हुई लूट का खुलासा कर दिया है.

जालौनः उरई कोतवाली और एसओजी टीम को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 2 शातिर लुटेरों को दबोच लिया है. पुलिस ने बीते दिनों कोंच-उरई रोड पर हुए लूटकांड का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने लूटी गई रकम को भी बरामद कर लिया है. पकड़े गए आरोपी बैंक में रैकी कर सकते थे. इस दौरान जो ग्राहक बैंक में बड़ी रकम की निकासी करते थे उन पर नजर बनाये रखते थे और मौका पाकर लूट की घटना को अंजाम देते थे.

उरई मुख्यालय के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि 16 जुलाई को उरई कोतवाली क्षेत्र के इमलिया के रहने वाले कोमलदास अपने नाती के साथ मोटरसाइकिल से बैंक में 1 लाख रुपये जमा करने जा रहे थे. जब वो ग्राम गढर के पास पहुचे थे. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशो ने तमंचे के बल पर कोमलदास से 1 लाख की लूट कर ली थी. जिसका मुकदमा उरई कोतवाली में दर्ज कराया गया था. जिसके बाद एसओजी और उरई कोतवाली पुलिस को खुलासे के लिए लगाया गया था. जहां इस टीम ने लूट करने वाले दो आरोपी शिवम उर्फ पुष्पेंद्र सिह और धर्मेंद्र उर्फ परवाना निवासी कपासी को झांसी कानपुर नेशनल हाईवे पर स्थित भुआ गांव के पास से उस वक्त गिरफ्तार कर लिया. जब ये लूट की घटना की योजना बना रहे थे.

इसे भी पढ़ें- रंजिश में दबंगों ने युवक को घेरकर मारी गोली, बड़े भाई को भी किया घायल

इनकी निशान देही पर लूटे गए 1 लाख की नगदी भी बरामद की है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- पुलिस की मौजूदगी में बकरीद पर गोकशी, ग्रामीणों के हंगामे के बाद दो गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.