आजादी के अमृत महोत्सव में कैदी निभा रहे महत्वपूर्ण भूमिका: धर्मवीर प्रजापति

author img

By

Published : Aug 7, 2022, 3:10 PM IST

etv bharat

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति (minister dharamveer prajapati) जालौन के दो दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने जिला कारागार उरई का निरीक्षण किया.

जालौन: होमगार्ड राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति जिले में दो दिवसीय दौरे पर हैं. रविवार को जालौन के उरई मुख्यालय पहुंचे मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने जिला कारागार उरई का निरीक्षण किया. उन्होंने जिला कारागार की व्यवस्था को देखा और कैदियों से बातचीत की. कारागार में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर बंदी बहुत उत्साहित हैं. इसको लेकर निपुण बंदी काफी संख्या में तिरंगा झंडा बना रहे हैं.

रक्षाबंधन के पर्व पर किसी भी कैदी के हाथ की कलाई सुनी न रहे इसके लिए प्रदेश के सभी जिला कारागार प्रशासन को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. मंत्री धर्मवीर प्रजापति उरई मुख्यालय के सर्किट हाउस पहुंचे और उन्होंने गार्ड की सलामी लेने के बाद जिला कारागार उरई का निरीक्षण किया. उन्होंने जेल में बंद महिला और पुरुष कैदियों से मुलाकात करके उनका हाल जाना. उन्होंने बताया कि अमृत महोत्सव देशभर में मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (prime minister narendra modi) के सपने को साकार करने के लिए जेल में बंद कैदी खुशी से अपना योगदान कर रहे हैं.

जानकारी देते राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति

यह भी पढ़ें: धोखाधड़ी के मामले में आगरा विकास प्राधिकरण ने बिल्डर के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

पुरुष बंदी तिरंगा झंडा बनाने में लगे हुए हैं और वहीं, महिला कैदी राखी बनाने में जुटी हुई हैं. जेल विभाग और होमगार्ड विभाग आजादी के अमृत महोत्सव में अपनी पूरी सहभागिता निभाने वाला है. इसके लिए कैदी अपने बैरिकों में तिरंगा स्वयं लगाएंगे. राज मंत्री ने बताया इस बार हम प्रयास कर रहे हैं, कि रक्षाबंधन के पर्व पर कोई भी कैदी बिना राखी के ना रहे. इसके लिए प्रदेश की सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.