संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से महिला की मौत, हिरासत में लिया गया पति

author img

By

Published : Sep 5, 2021, 9:23 PM IST

हाथरस में महिला की मौत

हाथरस में एक महिला की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. मायके पक्ष ने महिला के पति पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले में पति को हिरासत में लिया है.

हाथरस: हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के गांव दयानतपुर में एक महिला की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. पुलिस ने इस मामले में पति को हिरासत में लिया है. मायके पक्ष ने महिला के पति पर हत्या का आरोप लगाया है.

हाथरस गेट कोतवली क्षेत्र स्थित गांव दयानतपुर में एक करीब 35 साल की महिला वंदना देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई. गोली लगने के बाद उसका पति आनन-फानन में उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचा, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया, लेकिन अलीगढ़ ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. सूचना पर सीओ नगर व प्रभारी निरीक्षक हाथरस गेट ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी की. मृतका वंदना अपने पूर्व पति से अलगाव होने के उपरांत प्रदीप शर्मा पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी दयानतपुर के साथ पत्नी के रूप में कई सालों से रह रही थी.

पुलिस को प्रदीप शर्मा ने बताया कि वंदना ने स्वयं को गोली मार ली है. घटना के सम्बन्ध में जब पुलिस ने मृतका के मायका पक्ष से जानकारी की तो उन्होंने बताया कि महिला वंदना का प्रदीप शर्मा से किसी बात को लेकर कई दिनों से मनमुटाव चल रहा था. उन्होंने आशंका जताई है कि प्रदीप शर्मा ने ही हत्या की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने मृतका के शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

इसे भी पढ़ें-श्रावस्ती में बिजली पोल से टकराई बाइक और SSB की गाड़ी, बाइक सवार दो की मौत, 5 जवान घायल

परिजनों की प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवली हाथरस गेट में सुसंगत धाराओं में नामजद प्रदीप शर्मा पुत्र जगदीश निवासी दयानतपुर को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गहनता से पूछताछ की जा रही है. पुलिस द्वारा जांच कर अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. प्रदीप ने बताया कि वह नहा कर निकला था, तभी वंदना उन्होंने तमंचा पकड़ लिया और वह चल गया और गोली लगने से उसकी मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.