युद्धाभ्यास के दौरान पैराशूट न खुलने से जवान की गई जान, राष्ट्रीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

author img

By

Published : Aug 30, 2022, 7:52 PM IST

Etv Bharat

लद्दाख में युद्ध अभ्यास के दौरान पैराशूट न खुलने से एक जवान की मौत (jawan died during the maneuver) हो गई. मंगलवार को जवान के पैतृक गांव बरामई में राष्ट्रीय सम्मान के साथ जवान का अंति संस्कार किया गया.

हाथरस: लद्दाख में सोमवार को वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास युद्धाभ्यास के दौरान पैराशूट न खुलने पर जवान नायब सूबेदार हरवीर सिंह की मौत (Subedar Harveer Singh death) हो गई. मंगलवार को जवान का शव पैतृक गांव बरामई पहुंचा, जहां राष्ट्रीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार (Subedar Harveer Singh Funeral) किया गया. 23 पैरा की टुकड़ी के जवान, जिलाधिकारी रमेश रंजन, पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडेय, उप जिलाधिकारी सादाबाद शिव सिंह, सीओ सादाबाद ब्रह्म सिंह और अन्य सभी ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

जवान के अंतिम संस्कार में जुटी भीड़

जानकारी के मुताबिक, हरवीर सिंह (सेना मेडल) 23 पैरा (विशेष दल) में नायब सूबेदार के पद पर तैनात थे. 2019 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान वीरता के लिए सूबेदार हरवीर सिंह को वीरता के लिए स्वतंत्रता दिवस पर सेना मेडल से नवाजा गया था. शहीद हरवीर का चयन 2002 में 22 राज रायफल्स में हुआ था. जवान के बड़े भाई सूबेदार ओमवीर सिंह ने मांग की है कि उन्हें रोड साइड एक जमीन दी जाए ताकि वह अपने शहीद भाई का स्मारक बनवा सके, जिससे आने वाली पीढ़ी उन्हें याद रखे.

यह भी पढ़ें: हाथरस में जातीय हिंसा उकसाने के आरोपी सिद्दीक कप्पन के साथ गिरफ्तार आलम को मिली जमानत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.