हाथरस में पूर्व फौजी ने पत्नी से झगड़े के दौरान की फायरिंग, बेटे की मौत

हाथरस में पूर्व फौजी ने पत्नी से झगड़े के दौरान की फायरिंग, बेटे की मौत
हाथरस में एक शख्स ने अपने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. इस शख्स का पत्नी से झगड़ा हो रहा था. इसी दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे बेटे को गोली लग गयी और उसकी मौके पर ही मौत (son shot dead by father in hathras) हो गयी.
हाथरस: सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव घुन्चा में पत्नी से झगड़े के दौरान एक पूर्व फौजी ने फायरिंग की. इसमें बीच बचाव कर रहे बेटे की गोली लगने से मौत हो गई. परिवार के लोगों ने आनन-फानन उसका अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया.
शुक्रवार की रात सादाबाद के गांव घुन्चा में पूर्व फौजी गोविंद सिंह का अपनी पत्नी सुनीता देवी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़े के दौरी उसने राइफल निकल ली. 22 साल का बेटा मां-बाप के बीच चल रहे झगड़े को शांत कराने की कोशिश कार रहा था. गोविंद ने छत पर चढ़कर लाइसेंसी रायफल से फायरिंग की. ये गोली विशाल को लगी.
गोविंद सिंह ने छत से उतरकर दूसरा फायर करने का भी प्रयास किया. जब उसके पिता राजाराम ने गोविंद सिंह से राइफल छुड़ाने की कोशिश की, तो गोविंद सिंह ने राजाराम के सिर पर राइफल से हमला कर दिया और वो वहीं गिर पड़ा. परिवार के लोग बेटे विशाल को आगरा लेकर गए, लेकिन उसकी मौत हो गई.
इस मामले में विशाल की मां ने पति सहित अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. ग्रामीण और परिजनों पर शव को जलाकर हत्या के मामले को छिपाने (son shot dead by father in hathras) का भी आरोप है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने इस मामले में सुनीता देवी की तहरीर पर उसके पति गोविंद सहित कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.
ये भी पढ़ें- चलती ट्रेन से GRP के सिपाहियों ने यात्री को नीचे फेंका, मौत
