Hathras Gangrape Case: बहुचर्चित 'बिटिया' मामले में 28 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई

author img

By

Published : Oct 21, 2021, 4:52 PM IST

next-hearing-in-hathras-famous-daughter-case-on-october-28

यूपी में बहुचर्चित हाथरस बिटिया प्रकरण को लेकर बृहस्पतिवार को जिला न्यायालय में सुनवाई हुई. इस मामले में अगली सुनवाई अब 28 अक्टूबर को होनी है.

हाथरस: यूपी के हाथरस जिले के बहुचर्चित हाथरस बिटिया कांड में बृहस्पतिवार को जिला न्यायालय में सुनवाई हुई. सुनवाई की अगली तारीख 28 अक्टूबर तय की गयी. बहुचर्चित हाथरस बिटिया कांड में गुरुवार को सुनवाई के दौरान जिला न्यायालय में सभी आरोपियों को पेश किया गया. सुनवाई के दौरान केस के चारों आरोपी, पीड़ित पक्ष व उनकी वकील सीमा कुशवाहा तथा सीबीआई (CBI) के वकील और बचाव पक्ष के वकील कोर्ट में मौजूद थे.

जानकारी देती पीड़ित परिवार की वकील सीमा कुशवाहा
बेटिया पक्ष की वकील सीमा कुशवाहा (Seema Kushwaha) ने बताया गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई हुई. लंच से पहले ही इस मामले की सुनवाई खत्म हो गई थी. सीमा कुशवाहा ने कहा कि बिटिया की मां का बयान पहले ही हो गया था. गुरुवार को जिरह और क्रॉस एग्जामिनेशन पूरा हो गया है. उन्होंने बताया कि केस की अगली सुनवाई 28अक्टूबर होनी है.

ये भी पढ़ें- ड्रग्स केस : शाहरुख खान के घर 'मन्नत' जाकर NCB ने दिया नोटिस, आर्यन खान की मांगी ये चीजें


14 सितंबर 2020 को जिले की चंदपा कोतवाली इलाके के एक गांव में दलित युवती के साथ दरिंदगी और उसे जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया था. वहीं इलाज के दौरान युवती की 29 सितंबर 2020 को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी. इस मामले के चारों आरोपियों संदीप, रवि, रामू और लव कुश अलीगढ़ जेल में बंद हैं. देखने वाली बात होगी की सुनवाई की अगली तारीख 28 अक्टूबर को कोर्ट में क्या होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.