हाथरस में एलपीजी से भरा टैंकर पलटा, गैस रिसाव

हाथरस में एलपीजी से भरा टैंकर पलटा, गैस रिसाव
हाथरस में 30 टन एलपीजी से भरा टैंकर पलटा गया. इसके बाद गैस रिसाव शुरू हो गया. इंजीनियरों की टीम समेत पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
हाथरस: हाथरस के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र में मंडी समिति के पास 30 टन एलपीजी से भरा टैंकर पलटा गया (LPG tanker overturned in Hathras). टैंकर से गैस रिसाव शुरू होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं. टैंकर एटा की ओर से हाथरस के सलेमपुर बॉटलिंग प्लांट आ रहा था. सलेमपुर से इंजीनियरों की टीम मौके पर पहुंची है. भारत पेट्रोलियम के मैनेजर ने बताया कि तेज स्पीड से निकल रही गैस सात किलोमीटर के दायरे के लिए खतरनाक हो सकती है. उनका यह भी कहना है कि टैंकर के सीधा होने पर गैस का रिसाव बढ़ सकता है.
सिकंदराराऊ में रविवार की रात एटा रोड ओर मंडी समिति के पास 30 टन एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलट गया. माना जा रहा है कि चालक को नींद आने की वजह से यह हादसा हुआ है. सूचना पर कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. टैंकर पलटने से उसके नीचे दबे एक पाइप से गैस का लीकेज शुरू हो गया. सलेमपुर स्थित भारत पेट्रोलियम प्लांट से इंजीनियरों का एक दल मौके पर पहुंचा है. गैस रिसाव को लेकर इलाकाई लोग काफी परेशान हैं.
सोमवार की सुबह मौके पर पहुंचे भारत पेट्रोलियम प्लांट के मैनेजर प्रशांत ने बताया कि बड़ी क्रेन आने पर टैंकर को सीधा किया जाएगा. अभी गैस रिसने की गति धीमी है. टैंकर के सीधा किए जाने पर रिसाव की स्पीड बढ़ सकती है जो सात किलोमीटर के दायरे के लिए खतरनाक हो सकती है. अभी अलीगढ़-एटा जीटी रोड के दोनों ओर से आने वाले भारी ट्रैफिक को रोक दिया गया है. आसपास के गांव गढ़िया फुलराई आदि को खाली करा लिया गया है.
ये भी पढ़ें: फफक-फफक कर रोने लगे आजम खान, कहा- एक ही ज़ुल्म बचा है कि मुझे हिंदुस्तान से निकाला जाये
