आशीर्वाद पथ सम्मेलन में बोले जयंत चौधरी, योगी जी आपका समय खत्म

author img

By

Published : Oct 13, 2021, 4:10 PM IST

Updated : Oct 13, 2021, 7:35 PM IST

रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी.

हाथरस जिले में राष्ट्रीय लोक दल की ओर से आयोजित आशीर्वाद पथ सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने केंद्र सरकार और साथ योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि योगी जी अब आपका समय खत्म हो गया है.

हाथरसः जिले के जाट बाहुल्य क्षेत्र सादाबाद में बुधवार को राष्ट्रीय लोक दल की ओर से आशीर्वाद पथ सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में पहुंचे राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि जब मोदी जी आए तो नोट बंदी होने से घर-घर की पूंजी खत्म हो गई. साथ ही छोटे कारखाने, छोटे व्यापार, सरकारी नौकरी, रोजगार खत्म हो गया. जब कोरोना आया तो बिस्तर, ऑक्सीजन खत्म हो गया. जयंत चौधरी ने कहा, योगी जी मैं कहना चाहता हूं कि अब आप का समय भी खत्म हो गया है.

रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी.


रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी का जनसभा स्थल छाबी मियां बाग पहुंचने पर पगड़ी बांधकर उनका स्वागत किया गया. मंच पर किसानों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चौधरी अजीत सिंह के निधन के बाद उनके कंधों पर जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ गया है. इसलिए आप सभी का आशीर्वाद लेने आया हूं. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 11 महीनों से किसान धरने पर बैठे हैं लेकिन सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है. किसानों की हत्या हो रही है और उन्हें भेड़िया, खलिस्तानी व आतंकवादी कहा जा रहा है.

जनसभा को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि हाथरस कांड को दबाने में पूरी सरकार लग गई. फिर योगी ने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय साजिश है उत्तर प्रदेश सरकार को बदनाम करने की. जयंत चौधरी ने कहा कि हाथरस कांड को जो पत्रकार कवर करने आए थे, उनको आतंकवादी बनाकर गिरफ्तार कर लिया गया. वह पिछले 6 महीने से जेल में बंद हैं.रालोद मुखिया ने कहा कि सरकार किसानों का शोषण कर रही है, शिक्षित नौजवान बेरोजगार हैं. मंत्री के पुत्र ने लखीमपुर में अपनी कार से किसानों को रौंदा डाला. मंत्री को पद से हटाने के बजाय दिल्ली बुलाया गया और कहा जाकर जो चाहो सो करो. जयंत चौधरी ने कहा कि यह लोग लोकतंत्र के नाम पर सत्ता में आये थे और अब उसी का गला घोंटने का काम कर रहे हैं. आप भी लोकतंत्र में अपने वोट की माध्यम से इन पर चोट कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-बुलंदशहर में रालोद की जन आशीर्वाद सभा आज, जयंत चौधरी करेंगे संबोधित

रालोद मुखिया ने आगे कहा, ईमानदार आदमी चाहते तो उसे ईमानदारी से वोट दिलाना होगा. उन्होंने कहा कि कि हमने अपने मेनिफेस्टो में दो मुख्य बातें जोड़ रहे हैं. रोजाना डीजल का भाव बढ़ रहा है और देश में सबसे ज्यादा बिजली उत्तर प्रदेश में महंगी है. स्कूल की फीस जमा नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने पर प्रधानमंत्री सम्मान योजना के तहत 6 हजार रुपये मिलने वाली मदद 12 हजार कर देंगे. सीमांत किसानों को 12 से बढ़ाकर 15 हजार रुपये दिए जाएंगे. उन्होंने सवाल किया इसके लिए पैसा कहां से आएगा और बताया कि पैसे की कोई कमी नहीं है. योगी ने हजारों करोड़ रुपये अपनी तस्वीर लगवाने और अखबारों में तस्वीरें छपवाने में खर्च किए हैं कि प्रदेश नंबर वन है. लेकिन प्रदेश अपराध और भ्रष्टाचार में नंबर वन है.

रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी.

कांग्रेस से गठबंधन की कोई संभावना नहीं, सपा से चल रही बात
जनसभा के सभा के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि उनकी पार्टी का कांग्रेस से गठबंधन की कोई संभावना नहीं है. अलबत्ता सपा से बात चल रही है. राजा महेंद्र प्रताप के नाम पर अलीगढ़ में पीएम द्वारा विश्वविद्यालय का शिलान्यास किये जाने पर चुटकी लेते हुए जयंत चौधरी ने कहा, आप इसका उद्घाटन भी तो कीजिये. उन्होंने कहा कि वह प्रेम विद्यालय गए हैं. बीजेपी नेता जो घोषणा करते हैं, कभी उनकी पुण्यतिथि पर प्रेम विद्यालय गए हैं, जो जर्जर हालत में है. जंयत चौधरा ने कहा कि मैं एमपी था तो हर साल वहां जाया करता था. जाट भाइयों के आपस में लड़कर कहानी बिगाड़ने के सवाल उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी किसी एक जाति नहीं है. लड़ाई सब में होती है, हर परिवार में होती है, यह बुद्धिजीवी कौम है और अपने राजनैतिक हैसियत बढ़ाने में किसान कमेरा वर्ग आज तत्पर है. आपस के झगड़े भुलाकर सब एक होंगे.

Last Updated :Oct 13, 2021, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.