स्वर्ण पदक विजेता दिव्यांग युवती खिलाड़ी ने मंत्री जितिन प्रसाद से लगाई मदद की गुहार

author img

By

Published : Aug 30, 2022, 10:32 PM IST

etv bharat

हरदोई जिले में पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता में देश का नाम रौशन करने का सपना लिए बैठे दिव्यांग खिलाड़ी ने लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद विकास के सामने मदद की गुहार लगाई. बता दें, कि मंत्री जितिन प्रसाद विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए हरदोई पहुंचे थे.

हरदोईः लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए मंगलवार को हरदोई पहुंचे. यहां पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता में देश का नाम रौशन करने का सपना लिए बैठे दिव्यांग खिलाड़ी ने मंत्री से मदद की गुहार लगाई. सैकड़ों की भीड़ में दिव्यांग खिलाड़ी से मंत्री जितिन प्रसाद ने मिलकर उसकी सहायता किए जाने का आश्वासन दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंत्रीमंडल मंगलवार रात हरदोई में रुकेगा और बुधवार को समीक्षा बैठक करके वापस लखनऊ लौट जाएगा.

बता दें, कि बैटमिंटन में राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करने वाली वैटगंज निवासी विकलांग गोल्ड मेडल खिलाड़ी रुचि त्रिवेदी पुत्री विजय त्रिवेदी शकुंतला मिश्रा विकलांग विश्व विद्यालय की बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. रुची ने राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में प्रतिभाग किया और जून में विद्यालय की ओर से टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक प्राप्त किया. सफलता की उपलब्धि के आधार पर रुचि का चयन इंडोनेशिया ओपन चैंपियनशिप के लिए हुआ, जो सेल्फ स्पॉन्सर थी. लेकिन आर्थिक समस्या के कारण रुचि प्रतिभाग न कर सकीं.

खिलाड़ी रुचि त्रिवेदी

पढ़ेंः मुख्यमंत्री को झूठ बोलने से बचाने के लिए दोनों डिप्टी सीएम बोलते हैं झूठ : अखिलेश यादव

अगली चैंपियनशिप का आयोजन युगांडा देश में प्रस्तावित है, जिसमें प्रतिभाग करने के लिए गौरव खन्ना बैडमिंटन एकेडमी में कोचिंग करना चाहती हैं, लेकिन आर्थिक कमजोरी की वजह से तैयारियां करने में बाधा आ रही है. इस सब की जानकारी मिलने पर ब्राह्मण चेतना परिषद की जिला अध्यक्ष पारिषा तिवारी ने लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद से उसका दर्द साझा कर शासन से आर्थिक सहयोग करने की मांग की, ताकि वह बैटमिंटन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सके.

ब्राह्मण चेतना परिषद के अनुरोध पर मंत्री ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. वहीं, मंत्री जितिन प्रसाद ने भी दिव्यांग युवती के मेडल्स व सर्टिफिकेट देख उसकी प्रतिभा को सराहा और हर संभव मदद प्रदान करने से आश्वस्त किया.

पढ़ेंः चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा, किसी तरह का भेदभाव नहीं कर रही सरकार, सबके साथ समानता का व्यवहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.