फिल्मी स्टाइल में बाइक सवार युवक ने हापुड़ के बीच बाजार में तानी गन, घटना सीसीटीवी में कैद

फिल्मी स्टाइल में बाइक सवार युवक ने हापुड़ के बीच बाजार में तानी गन, घटना सीसीटीवी में कैद
हापुड़ के बाजार दो युवकों में विवाद हो गया. जिनमें से एक युवक ने दूसरे युवक पर बंदूक तान दी. जिससे बाजार में हंड़कंप मच गया. यह सारी घटना वही पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपी युवकों की तलाश कर रही है.
हापुड़: हापुड़ सिटी कोतवाली क्षेत्र के पुराने बाजार में मोटरसाइकिल और स्कूटी के आमने सामने निकलने से दो युवकों का आपस में विवाद हो गया. विवाद में मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों में से एक युवक ने बीच बाजार में गन निकालकर स्कूटी सवार युवक पर तान दी. बीच बाजार में युवक के गन निकालने से हड़कंप मच गया. स्कूटी सवार युवक पर गन तान कर मोटरसाइकिल सवार युवक उसको धमकी देकर वहां से चला गया. यह सारी घटना वही पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी मोटरसाइकिल सवार युवकों की तलाश कर रही है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपी युवकों को तलाश रही है. लेकिन जनपद हापुड़ में आम आदमी की सुरक्षा को लेकर यह एक बड़ा सवाल है कि 26 जनवरी के कारण पूरे जनपद में चारों तरफ चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. आने जाने वाले वाहनों का सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इन सबके बावजूद भी मोटरसाइकिल सवार युवक खुलेआम हथियार लेकर कैसे घूम रहे हैं.
हालांकि, पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपी युवकों की तलाश कर रही है. हापुड़ सिटी कोतवाली इंचार्ज संजय कुमार पांडे का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर युवकों की तलाश की जा रही है.जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
