Hapur News: हाईवे किनारे खड़े वाहनों से लूट करने वाले 8 बदमाश गिरफ्तार, माल बरामद

author img

By

Published : Mar 13, 2023, 9:02 PM IST

Hapur Nagar Kotwali Police

हापुड़ पुलिस ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो कि उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए 8 आरोपियों के कब्जे से लूट का कई माल भी बरामद किया है. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

हापुड़: पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है. जिस गैंग के सदस्य उत्तर प्रदेश और आसपास के राज्यों में हाईवे किनारे खड़े हुए वाहनों के साथ लूट की घटना को अंजाम देते थे. वाहनों में रखे हुए सामान को लूट कर सस्ते दामों में जनपदों में जाकर बिक्री कर देते थे. वहीं, पुलिस ने इस गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही नकदी, अवैध हथियार और लाखों रुपए का सामान भी बरामद किया है.

एसपी अभिषेक वर्मा के मुताबिक, हापुड़ नगर कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड सहित आसपास के राज्यों में हाईवे किनारे खड़े हुए वाहनों से लूट और चोरी कर माल को फुटकर दुकानदारों को बिक्री करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए हुए आरोपियों के पास से दो लाख की नगदी, 1039 पेटी डिटोल साबुन, हैंडवाश, तीन तमंचे, कारतूस, तीन चाकू, दो आयशर कैंटर और एक बुलेरो बरामद की है. पकड़े गए आरोपियों से बरामद 1039 पेटी डिटॉल साबुन और हैंड वॉश बाराबंकी और शाहजहांपुर से लूटे गए थे, जिन्हें बिक्री करने के लिए आरोपी हापुड़ आए थे, जहां पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा. पकड़े गए सभी आरोपियों पर जनपद बरेली, शाहजहांपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, बिजनौर, अमरोहा और हापुड़ में डकैती, लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट आदि के करीब 4 दर्जन मुकदमे दर्ज हैं,

पुलिस ने पिलखुआ निवासी एक व्यापारी अभिषेक मित्तल को भी गिरफ्तार किया है. अभिषेक मित्तल ने पहले भी कई बार लुटेरों से लूट का माल खरीदा था. पिलखुवा के व्यापारी अभिषेक मित्तल के साथ अन्य कुछ और व्यापारियों के नाम भी सामने आए हैं. पुलिस उन व्यापारियों की भी तलाश कर रही है. इसके साथ ही लुटेरे गैंग के अन्य जिन सदस्यों के नाम सामने आए हैं. पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है. उन लुटेरों को भी जल्द ही पकड़ने का दावा कर रही है. पूछताछ में गिरफ्तार लुटेरों ने बताया कि होली वाली रात को किसान पथ लखनऊ से बाराबंकी अयोध्या मार्ग पर एक कंटेनर के चालक को बंधक बनाकर उसमें रखे समान डिटॉल हैंडवॉश के 500 पेटी हमने अपने कंटेनर में लाद ली थी. इसके साथ ही शाहजहांपुर की बनतारा नहर के पास खड़े कंटेनर के पिछले दरवाजे का ताला तोड़कर कंटेनर में भरी डिटॉल साबुन की करीब 1000 बेटियां भी लूट ली थी. एसपी अभिषेक वर्मा का कहना है कि आरोपियों के पास से भारी मात्रा में लूट का माल बरामद हुआ है.

यह भी पढ़ें- Ayodhya News : अयोध्या में अगले महीने लांच होगी आवास विकास परिषद की नव्य अयोध्या हाउसिंग स्कीम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.