हमीरपुर : एनएच-34 पर ट्रक और ऑटो में हुई भीषण टक्कर, 8 की मौत
Updated on: Jun 22, 2022, 10:05 PM IST

हमीरपुर : एनएच-34 पर ट्रक और ऑटो में हुई भीषण टक्कर, 8 की मौत
Updated on: Jun 22, 2022, 10:05 PM IST
17:46 June 22
दुर्घटना में 8 लोगों की मौत, 8 घायल
हमीरपुर : जिले में एनएच-34 पर ट्रक और ऑटो की भीषण टक्कर हो गई. हादसे में एक महिला समेत 8 यात्रियों की मौत हो गई. इसके अलावा 8 लोग घायल हो गए. घटना हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में इंगोहटा गांव के पास एनएच-34 की है. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए मौदहा सीएचसी में भर्ती कराया. वहीं, दुर्घटना में मृत लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
इन लोगों की हुई मौत :
सड़क हादसे में पंचा, श्याम बाबू, राजुलिया, दिपांजली, रागिनी, श्यामबाबू, रमेश, विजय की मौत हो गई.
ये हैं घायलों के नाम :
सड़क दुर्घटना में ममता, मानव, नीरज, प्रियंका, राजकुमारी, सूर्यांश, प्रमोद, कुलदीप वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए.
सीएम योगी ने जताया दुख :
हमीरपुर में सड़क दुर्घटना में हुई लोगों की मौत पर सीएम योगी ने गहरा शोक व्यक्त किया है. सीएम योगी ने दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित इलाज कराने के लिए निर्देश दिए हैं. यह सूचना मुख्यमंत्री सूचना कार्यालय से जारी की गई है.
इसे पढ़ें- अयोध्या के श्रीराम एयरपोर्ट से अप्रैल 2023 में फ्लाइट्स भरेंगी उड़ान...तैयारी पूरी है
