दोस्तों के साथ वाटर पार्क में नहाने गया पाॅलिटेक्निक का छात्र डूबा, मौत

दोस्तों के साथ वाटर पार्क में नहाने गया पाॅलिटेक्निक का छात्र डूबा, मौत
हमीरपुर में रामरती वाटर पार्क में दोस्तों के साथ नहाने गया एक छात्र की पानी में डूबने से मौत हो गयी. मृत युवक के पिता ने कोतवाली के वाटर पार्क के प्रबंध संघ के खिलाफ लापरवाही बरतने की तहरी दी है.
हमीरपुर: जिले के राठ नगर स्थित रामरती वाटर पार्क में बुधवार को दोस्तों के साथ नहाने गया एक पॉलिटेक्निक छात्र की पानी में डूबकर मौत हो गयी. उसकी पहचान रितेश कोष्टा (18) के रुप में हुई है. मृतक के स्वजनों ने वाटर पार्क कर्मियों पर लापरवाही बरतने और एक युवक को बंधक बनाकर अन्य दोस्तों को फोन से ड्रेस जमा कराने की धमकी देने का आरोप लगाया है. मृत युवक के पिता ने कोतवाली के वाटर पार्क के प्रबंध संघ के खिलाफ लापरवाही बरतने की तहरी दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुट गई है.
कोतवाली राठ कस्बे के खुशीपुरा मोहल्ला निवासी राजेश कुमार कोष्टा पुत्र विश्वनाथ कोष्टा ने बताया कि वह गल्ला मंडी में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. उसके दो बेटे रितेश कोष्टा उर्फ ईशू और मयंक कोष्टा है. उनका बड़ा बेटा पाॅलिटेक्निक का छात्र है. उसका बड़ा बेटा रितेश अपने दोस्त आदित्य, अभय और मोहित के साथ उरई रोड स्थित रामरती वाटर पार्क में नहाने के लिए गए थे. तभी रितेश अचानक वाटर पार्क में डूब गया.
इसे भी पढ़ेंः कन्नौज: छेड़छाड़ से तंग आकर छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, 4 पर रिपोर्ट दर्ज
युवक को पानी में डूबता देख दोस्तों में हड़कंप मच गया. दोस्तों ने फौरन इसकी सूचना वाटर पार्क के कर्मचारियों को दी. आरोप लगाया कि वाटर पार्क के कर्मचारियों ने कोई मदद नहीं की. दोस्तों ने ही उसे पानी से निकालकर सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के पिता ने वाटर पार्क कर्मचारियों पर लापरवाही और एक युवक को बंधक बनाने का आरोप लगाया है.
इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय नारायण (Police Officer Abhay Narayan) ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जांच कर अवाश्यक कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
