हमीरपुर में मछुआरे का शव नदी में मिला, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर किया हंगामा

author img

By

Published : Dec 30, 2022, 9:53 PM IST

Fisherman died

हमीरपुर में नदी में मछली मारने गए मछुआरे का संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

हमीरपुर: जिले के कुरारा थाना क्षेत्र (Kurara police station area) के मनकी खुर्द गांव में एक मछुआरे की संदिग्ध हालात में मौत गई. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद कहा कि डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम करा रहे है. जांच आने के बाद मामले की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

कुरारा थाना क्षेत्र के मनकी खुर्द गांव के कैलाश निषाद (48) गुरुवार की शाम यमुना नदी में शिकार करने के बाद अपने बेटे आकाश के साथ नाव में सो गया था. आकाश ने बताया कि रात में जब नींद खुली तो उसने देखा कि पिता बिस्तर पर नहीं थे. इसके बाद उसने जानकारी अपने परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद भी कैलाश नहीं मिला. इसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से कैलाश का शव नदी से बरामद कर लिया. मृतक की बॉडी में चोट के निशान मिलने पर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों ने आरोप लगाया कि उसकी हत्याकर शव को नदी में फेंका गया है. परिजनों के हंगामा के बीच पुलिस ने मामले की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी.


सूचना पर सदर सीओ मौके पर पहुंचकर परिजनों का समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया. उन्होंने कहा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. थाना प्रभारी पवन कुमार पटेल ने बताया कि डॉग स्क्वैड व फॉरेंसिक टीम को बुलवाकर जांच कराई जा रही है. मामले में परिजनों की तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- MBBS छात्र आत्महत्या मामला पहुंचा मुख्यमंत्री दरबार, प्रिंसिपल लंबी छुट्टी पर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.