Hamirpur Police ने महिला की हत्या का किया खुलासा, 48 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार
Published: Mar 17, 2023, 8:09 PM


Hamirpur Police ने महिला की हत्या का किया खुलासा, 48 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार
Published: Mar 17, 2023, 8:09 PM
हमीरपुर में महिला की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि शख्स किसी बहाने से महिला को कही ले गया और फिर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. लेकिन जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने उसकी हत्या कर दी.
हमीरपुर: जनपद के सिसोलर थाना क्षेत्र में बीती 15 मार्च को एक महिला का कंकाल खेत में फसल के बीच पड़ा मिला था. तभी आशंका व्यक्त की गई थी की महिला के साथ पहले बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई थी. तब मृतका के ससुर ने गांव के ही एक शख्स को नामजद किया था. फिलहाल पुलिस ने शुक्रवार को 48 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मौदहा सर्कल ऑफिसर विवेक यादव ने बताया कि महिला का कंकाल मिलने का यह मामला सिसोलर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव का था. यहां बीती 15 मार्च को खेत में काम कर रहे लोगों ने पुलिस को एक कंकाल मिलने की सूचना दी थी. तब जांच के दौरान कंकाल के पास से शराब की बोतल और खून से सना एक पत्थर मिला था, जबकि कुछ दूरी पर महिला के कपड़े मिले थे. जिसके बाद उसके साथ दुष्कर्म करने की आशंका जताई जा रही थी. जबकि मृतका के ससुर ने गांव के ही एक शख्स के खिलाफ हत्या की तहरीर दी थी.
मौदहा सर्कल ऑफिसर विवेक यादव ने खुलासा करते हुए बताया की प्रकाश चंद्र 4 मार्च को बाइक से महिला को लेकर निकला था, जिसे उसकी बहन के यहां छोड़ना था. लेकिन इस दौरान प्रकाश ने बाइक कोई स्थान पर रोक दी और महिला को बदनीयती से सरसों के खेत में ले गया. लेकिन महिला ने जब विरोध किया तो पत्थर से उसके सिर पर वार कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.
यह भी पढ़ें- बिजली कर्मचारियों की हड़ताल से ताप बिजली घरों की इकाइयां बंद हाेनी शुरू, 1030 मेगावाट उत्पादन ठप
