Mickey Mouse बनकर रेलवे ट्रैक पर रील बना रहा था युवक, पुलिस ने भेजा जेल

Mickey Mouse बनकर रेलवे ट्रैक पर रील बना रहा था युवक, पुलिस ने भेजा जेल
गोरखपुर में एक युवक मिक्की माउस (Mickey Mouse) की पोशाक पहनकर रील बना रहा था. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
गोरखपुर: वीडियो बनाकर पैसा कमाने की चाह में गोरखपुर के एक 22 वर्षीय युवक को जेल की हवा खानी पड़ गई है. जी हां एक यूट्यूबर रेलवे ट्रैक के पास मिकी माउस की ड्रेस पहनकर स्टंट कर रहा था, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वहीं, इस मामले का संज्ञान लेते हुए रेलवे पुलिस युवक की तलाश में जुट गई थी. आखिरकार 23 जनवरी को युवक को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही रेलवे एक्ट की धाराओं में चालान करते हुए युवक को जेल भेज दिया गया है.
आरपीएफ प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि यह वीडियो शहर के नंदा नगर रेलवे क्रॉसिंग पर बनाया गया था. वीडियो बनाने वाले के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोरखपुर छावनी पर मुकदमा दर्ज हुआ था. मामले की जांच उप निरीक्षक दीपक द्वारा की जा रही थी. इस दौरान रेलवे पुलिस को मुखबीर खास द्वारा बताया गया कि, जो युवक मिक्की माउस की पोशाक पहनकर वीडियो बना रहा है. वह फिर से पोशाक पहनकर रेलवे गेट 157 की तरफ जा रहा है, जिसे स्टाफ की मदद से उक्त समपार पर रोक कर पूछा गया तो, उसने बताया कि रेलवे गेट पर मिक्की माउस /टेड्डी वियर का पोशाक पहनकर वह आने जाने वाले लोगों और ट्रेनो के साथ विडियो बनाता है.
पूछताछ में युवक ने अपना नाम सूरज कुमार बताया है. यह शहर के कू़ड़ाघाट का रहने वाला है. उसकी उम्र 22 वर्ष बताया जा रही है. आरपीएफ प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर किसी भी तरह की बाहरी गतिविधि पूरी तरह से प्रतिबंधित है. लेकिन 22 वर्षीय युवक के द्वारा मिक्की माउस के कपड़े पहनकर ट्रैक पर वीडियो बनाया जा रहा था. वह रेलवे एक्ट के नियमों के पूरी तरह से खिलाफ था, इसीलिए वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत हुआ था. इसी कड़ी में युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Gorakhpur में सीएम योगी ने सुना जनता का दर्द, दिया ये भरोसा
