Bird Festival in Mahoba:बर्ड फेस्टिवल में जानें पक्षियों से प्रेम करने और पालने के तौर-तरीके

author img

By

Published : Jan 28, 2023, 6:06 PM IST

Bird Festival in Mahoba

गोरखपुर में 2 फरवरी को राज्य स्तरीय बर्ड फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए गोरखपुर वन विभाग ने जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है. वहीं, आज डीएफओ विकास यादव ने पक्षी जागरूकता मार्च निकाला और लोगों को पक्षियों को पालने के तौर तरीके बताए.

Bird Festival in Mahoba

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश का राज्य स्तरीय बर्ड फेस्टिवल 2 फरवरी को "विश्व वेटलैंड दिवस" पर बुंदेलखंड के महोबा स्थित विजय सागर पक्षी विहार में आयोजित होगा. इस आयोजन में पक्षी प्रेमियों की बड़ी भागीदारी हो, इसके लिए गोरखपुर वन प्रभाग और अशफाक उल्ला खां चिड़ियाघर से जुड़े अधिकारियों ने पहल शुरू कर दी है. चिड़ियाघर घूमने आने वाले लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

वहीं, शहर और जिले के विभिन्न स्थलों पर केंद्र बनाकर लोगों को पक्षियों को पालने और उनको प्रेम करने के तौर-तरीको को जानने के लिए इस आयोजन में शामिल होने की अपील की जा रही है. शनिवार को शहीद अशफाफ उल्ला खां प्राणी उद्यान में डीएफओ विकास यादव की अगुवाई में पक्षी जागरूकता मार्च निकाला गया. इस मार्च को संबोधित करते हुए डीएफओ ने सभी से अपील की कि वे पक्षियों से प्यार करें. उनके लिए अपने लॉन और घरों में कृत्रिम घोसले लगाएं. छत पर उनके लिए खास तौर पर हर दिन पानी और दाना रखें.अपने बच्चों को पक्षियों के बारे में बताएं.

पक्षी जागरूकता मार्च का आयोजन गोरखपुर वन प्रभाग, शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान एवं हेरिटेज फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है. डीएफओ ने इस दौरान नीम का पौधा लगाकर गोरक्षनगरी वासियों से हर मांगलिक तिथि और विशेष अवसर पर कम से कम दस पौधे लगाने के लिए कहा. प्राणी उद्यान के पशु चिकित्साधिकारी डॉ योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि हम सब के लिए गौरव की बात है कि एशिया का पहला "रेड हेडेड वल्चर का ब्रीडिंग एवं कंजरवेशन सेंटर" गोरखपुर में जल्द शुरू होने वाला है. इसलिए गोरखपुरवासियों की जिम्मेदारी बनती है कि वे पक्षियों के बारे में जाने और उनके संरक्षण के लिए आगे आएं.

इस पक्षी जागरूकता अभियान में हेरिटेज फाउंडेशन के ट्रस्टी वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर अनिल कुमार तिवारी और मनीष चौबे ने कहा कि लोग चिड़ियाघर आएं और अपनी जिज्ञासाओं को शांत करें. डॉ. योगेश ने कहा कि किसी भी प्रकार का अगर पक्षियों को लेकर मन में सवाल पैदा होता है. तो लोग उनके कार्यालय में संपर्क करें. जो मानव जीवन में पशु पक्षियों के पालन और संरक्षण में बड़ा मददगार होगा.

इस दौरान पशु कल्याण कार्यकर्ता शिवेंद्र यादव, मुख्यालय रेंजर ज्ञानेश्वर शुक्ला, तिनकोनिया रेंजर राम सूरत यादव, गोरखपुर रेंजर संजय कुमार, प्राणी उद्यान रेंजर राजेश पाण्डेय, चंद्रभूषण पासवान, डिप्टी रेंजर रोहित सिंह, प्रशासनिक अधिकारी राजीव श्रीवास्तव, वन दरोगा महेंद्र प्रताप सिंह, अनिल कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार, महेश साहनी, धनंजय यादव, रामचंदर, बीरबल, वन रक्षक नीरज कुमार और शैलेश गुप्ता समेत काफी संख्या में पक्षी प्रेमी भी शामिल हुए.

यह भी पढ़ें: बर्ड सेंचुरी में मना बर्ड फेस्टिवल, लोगों ने उठाया लुत्फ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.