गोरखपुर विश्वविद्यालय में नए टीचर्स की नियुक्ति पर लगी मुहर, देखें किन विषयों में होगी तैनाती

author img

By

Published : Nov 8, 2022, 8:10 AM IST

etv bharat

गोरखपुर विश्वविद्यालय में नए शिक्षकों की नियुक्ति पर कार्य परिषद ने मुहर लगा दी गई है. 125 टीचर्स के खाली पदों को भरना है.

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (Deendayal Upadhyay Gorakhpur University) में पिछले वर्ष 25 विभागों में करीब 125 शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञापन किया गया था. प्रथम चरण में इन पदों को भरने के लिए राजभवन के दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए टेस्ट, स्क्रीनिंग और साक्षात्कार कराकर 10 विभागों में अध्यादेश के अनुसार प्रक्रिया पूरी की गई. इसके साथ ही पांच विभागों में पर्सनल प्रमोशन की भी प्रक्रिया पूरी की गई थी.

7 नवंबर को कार्य परिषद की बैठक में चयनित सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र (Sealed of new teachers appointment in Gorakhpur) जारी कर दिए गए हैं. दो विभागों के लिए साक्षात्कार नहीं कराए गए. मैनजमेंट में योग्य अभ्यर्थी नहीं मिले और बायोटेक्नोलॉजी का साक्षात्कार आने वाले दिनों में कराया जाएगा. परिषद के फैसले के बाद वनस्पति विज्ञान विभाग में 01 प्रोफेसर (सामान्य), 01 एसोसिएट प्रोफेसर (ओबीसी), 01 असिस्टेंट प्रोफेसर (एससी) और तीन पदों पर चयन समिति को कोई भी योग्य अभ्यर्थी नहीं मिला. अर्थशास्त्र में 01 एसोसिएट प्रोफेसर, 01 असिस्टेंट प्रोफेसर ( एससी) और 4 पदों पर चयन समिति को कोई भी योग्य अभ्यर्थी नहीं मिला. वाणिज्य में 01 असिस्टेंट प्रोफेसर का चयन हुआ है और तीन पदों पर चयन समिति को कोई भी योग्य अभ्यर्थी नहीं मिला है.

रसायन विज्ञान में सात पदों के सापेक्ष एक प्रोफेसर और तीन असिस्टेंट प्रोफेसर का चयन (Teachers appointment in Gorakhpur University) हुआ. तीन पदों पर चयन समिति को कोई भी योग्य अभ्यर्थी नहीं मिला. प्राणी विज्ञान विभाग में 08 पदों में 01 एसोसिएट प्रोफेसर (एससी), 02 असिस्टेंट प्रोफेसर (सामान्य), 01 असिस्टेंट प्रोफेसर (एससी), 01 असिस्टेंट प्रोफेसर (ओबीसी), 01 असिस्टेंट प्रोफेसर (ईडब्ल्यूएस) का चयन हुआ है. दो पदों पर चयन समिति को कोई भी योग्य अभ्यर्थी नहीं मिला. कंप्यूटर साइन्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और राजनीति विज्ञान विभाग में चयन समिति को कोई योग्य अभ्यर्थी नहीं मिला है. कार्य परिषद ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि जिन पदों पर योग्य अभ्यर्थी नहीं मिले है उन्हें जल्द ही विज्ञापित किया जाएगा.

पढ़ें- सपा प्रदेश अध्यक्ष ने अनशनकारी प्रोफेसर का किया समर्थन, बोले- DDU कुलपति के भ्रष्टाचार को सदन में उठाऊंगा

करियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत प्राणि विज्ञान विभाग के डॉ. केशव सिंह को एसोसिएट प्रोफेसर से प्रोफेसर और डॉ. एस. के. तिवारी को असिस्टेंट से एसोसिएट प्रोफेसर, राजनीति विज्ञान विभाग की डॉ. निशा जायसवाल को एसोसिएट प्रोफेसर से प्रोफेसर, प्राचीन इतिहास विभाग के डॉ. रामप्यारे मिश्र को असिस्टेंट प्रोफेसर से एसोसिएट प्रोफेसर, वाणिज्य विभाग के डॉ. मनीष श्रीवास्तव को एसोसिएट प्रोफेसर से प्रोफेसर, रसायन शास्त्र विभाग के चार शिक्षकों डॉ. सोमशंकर दुबे, डॉ. निखिल कांत शुक्ला, डॉ. नेत्रपाल, डॉ. अखिलेश श्रीवास्तव को एसोसिएट प्रोफेसर से प्रोफेसर पदोन्नत किए गए हैं. द्वितीय चरण में बाकी बचे 16 विभागों में रिक्त पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया चार पांच सप्ताह में पूरी कर ली जाएगी.

कार्यसमिति में लिए गए अन्य महत्वपूर्ण निर्णय में से नई शिक्षा नीति के अंतर्गत विश्वविद्यालय के अधिनियम और परिनियम में होने वाले परिवर्तन पर सुझाव देने के लिए कार्य परिषद के सदस्य प्रोफेसर राम अचल सिंह की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने पर सहमति बनी थी. इसके साथ ही पूर्वांचल इनक्यूबेशन सेंटर में चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, मैनेजर और एपीआरओ की नियुक्ति के बारे में भी कार्य परिषद को जानकारी दी गई. सेल्फ फाइनेंस मोड में चल रहे इंस्टिट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर नेचुरल साइंस के डायरेक्टर और इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर की नियुक्ति के साथ तमाम सेल्फ फाइनेंस इन पाठ्यक्रमों के अंतर्गत 50 नए एडहॉक, टेंपरेरी और गेस्ट फैकेल्टी शिक्षकों की नियुक्ति के बारे में भी कार्य परिषद को जानकारी दी गई. कार्य परिषद द्वारा वित्त समिति के द्वारा लिए गए निर्णयों और विद्या परिषद के द्वारा लिए गए निर्णय को भी अनुमोदित किया गया. कार्यपरिषद ने 13 नए संकायों के गठन और विश्वविद्यालय द्वारा तैयार की गई 19 नई पॉलिसीज को भी सर्वसम्मति से अनुमोदित किया.


पढ़ें- गोरखपुर में खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर निकाली गई निशान यात्रा

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.