ETV Bharat / state

गोरखपुर: 'कैट-2019' में MMMTU के छात्रों ने लहराया परचम

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सात छात्रों ने आईआईएम के लिए आयोजित प्रतिष्ठित परीक्षा ‘कैट-2019’ में एमएमएमयूटी का परचम लहराया है.

author img

By

Published : Jan 7, 2020, 8:44 PM IST

etv bharat
MMMTU के सात छात्रों ने पास की कैट 2019 की परिक्षा.

गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर के सात छात्रों ने भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में प्रवेश के लिए आयोजित प्रतिष्ठित परीक्षा ‘कैट-2019’ में एमएमएमयूटी का परचम लहराया है. इन छात्रों में शिवांग मिश्रा, उज्जवल शुक्ला, ऋषभ तिवारी, अंजलि मिश्रा, शिवम् सिंह, तेज यादव और आनंद उपाध्याय सम्मिलित हैं.

MMMTU के सात छात्रों ने पास की कैट 2019 की परिक्षा.
  • शिवांग मिश्रा, उज्जवल शुक्ला और आनंद उपाध्याय एमएमएमयूटी के कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग विभाग में बीटेक अंतिम वर्ष के छात्र हैं.
  • इन्हें कैट-2019 में क्रमशः 95.82, 93.67 और 58.05 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है.
  • ऋषभ तिवारी, अंजलि मिश्रा और तेज यादव एमएमएमयूटी के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग में बी.टेक अंतिम वर्ष के छात्र हैं.
  • कैट-2019 में ऋषभ तिवारी को 93.52, अंजलि मिश्रा को 91.69 परसेंटाइल और तेज यादव को 84.9 परसेंटाइल प्राप्त हुआ.
  • कैट-2019 में सफल हुआ एमएमएमयूटी का सातवां छात्र शिवम सिंह बीटेक अंतिम वर्ष का छात्र हैं, जिन्होंने 91.69 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है.
  • कैट-2019 का परिणाम शनिवार 4 जनवरी को जारी किया गया था.
  • सात छात्रों के सफल होने की सूचना मिलने पर एमएमएमयूटी के कुलपति प्रो. निवास सिंह ने सफल छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है.
  • सफल छात्रों को कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष प्रो. पी के सिंह सहित समस्त शिक्षकों ने बधाई दी.

इसे भी पढ़ें- अफसरों पर रौब दिखाना फर्जी आईएएस कालीचरण को पड़ा भारी, गया जेल

गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर के सात छात्रों ने भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में प्रवेश के लिए आयोजित प्रतिष्ठित परीक्षा ‘कैट-2019’ में एमएमएमयूटी का परचम लहराया है. इन छात्रों में शिवांग मिश्रा, उज्जवल शुक्ला, ऋषभ तिवारी, अंजलि मिश्रा, शिवम् सिंह, तेज यादव और आनंद उपाध्याय सम्मिलित हैं.

MMMTU के सात छात्रों ने पास की कैट 2019 की परिक्षा.
  • शिवांग मिश्रा, उज्जवल शुक्ला और आनंद उपाध्याय एमएमएमयूटी के कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग विभाग में बीटेक अंतिम वर्ष के छात्र हैं.
  • इन्हें कैट-2019 में क्रमशः 95.82, 93.67 और 58.05 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है.
  • ऋषभ तिवारी, अंजलि मिश्रा और तेज यादव एमएमएमयूटी के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग में बी.टेक अंतिम वर्ष के छात्र हैं.
  • कैट-2019 में ऋषभ तिवारी को 93.52, अंजलि मिश्रा को 91.69 परसेंटाइल और तेज यादव को 84.9 परसेंटाइल प्राप्त हुआ.
  • कैट-2019 में सफल हुआ एमएमएमयूटी का सातवां छात्र शिवम सिंह बीटेक अंतिम वर्ष का छात्र हैं, जिन्होंने 91.69 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है.
  • कैट-2019 का परिणाम शनिवार 4 जनवरी को जारी किया गया था.
  • सात छात्रों के सफल होने की सूचना मिलने पर एमएमएमयूटी के कुलपति प्रो. निवास सिंह ने सफल छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है.
  • सफल छात्रों को कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष प्रो. पी के सिंह सहित समस्त शिक्षकों ने बधाई दी.

इसे भी पढ़ें- अफसरों पर रौब दिखाना फर्जी आईएएस कालीचरण को पड़ा भारी, गया जेल

Intro:गोरखपुर। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर के सात छात्रों ने भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में प्रवेश के लिए आयोजित प्रतिष्ठित परीक्षा ‘कैट-2019’ में एमएमएमयूटी का परचम लहराया है| इन छात्रों में शिवांग मिश्रा, उज्जवल शुक्ला, ऋषभ तिवारी, अंजलि मिश्रा, शिवम् सिंह, तेज यादव एवं आनंद उपाध्याय सम्मिलित हैं|

Body:शिवांग मिश्रा, उज्जवल शुक्ला और आनंद उपाध्याय एमएमएमयूटी के कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग में बीटेक अंतिम वर्ष के छात्र हैं और उन्हें कैट-2019 में क्रमशः 95.82, 93.67, एवं 58.05 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है| इसी प्रकार, ऋषभ तिवारी, अंजलि मिश्रा, एवं तेज यादव एमएमएमयूटी के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग में बी टेक अंतिम वर्ष के छात्र हैं| कैट-2019 में ऋषभ तिवारी को 93.52, अंजलि मिश्रा को 91.69 परसेंटाइल और तेज यादव को 84.9 परसेंटाइल प्राप्त हुआ| कैट-2019 में सफल हुए एमएमएमयूटी के सातवें छात्र शिवम सिंह एमएमएमयूटी के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग में बी टेक अंतिम वर्ष के छात्र हैं और उन्हें 91.69 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है|

Conclusion:कैट-2019 का परिणाम शनिवार 4 जनवरी को जारी किये गए थे| सात छात्रों के सफल होने की सूचना मिलने पर एमएमएमयूटी के कुलपति प्रो श्री निवास सिंह ने सफल छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है | सफल छात्रों को कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष प्रो पी के सिंह, केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष डॉ. विठ्ठल एल गोले, एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष प्रो एस के सोनी सहित समस्त शिक्षकों ने बधाई दी है|

मुकेश पाण्डेय
Etv भारत, गोरखपुर
9121292529
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.