Gorakhpur news : सीएम योगी ने सुनी फरियादियाें की समस्याएं, कहा- निस्तारण में न हाे लापरवाही

author img

By

Published : Mar 7, 2023, 12:11 PM IST

Updated : Mar 7, 2023, 12:33 PM IST

जनता दर्शन में सीएम योगी ने 500 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं.

गोरखपुर में अपने 4 दिवसीय दौरे पर आए सीए याेगी ने मंगलवार काे जनता दर्शन में लाेगाें की समस्याएं सुनीं. उन्हाेंने लाेगाें काे समस्याओं के समाधान का भराेसा दिया.

गोरखपुर : शहर में दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनीं. उन्हाेंने प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर हाल में सुनिश्चित करें कि किसी भी व्यक्ति की जमीन पर कोई भूमाफिया अवैध कब्जा न कर पाए. इसके लिए भूमाफिया को कानूनी सबक सिखाया जाए. जमीन कब्जाने से संबंधित शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने लाेगाें काे लोगों को आश्वस्त किया सबकी समस्या का समाधान कराया जाएगा. फिक्र करने की जरूरत नहीं है.

गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार के बाहर आयोजित जनता दर्शन में सीएम योगी ने 500 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. गुणवत्तापूर्ण व संतुष्टिपरक कार्रवाई का भरोसा दिया. जनता दर्शन में कुछ महिलाएं जमीनी विवाद व कब्जे की शिकायत लेकर पहुंचीं थीं. मुख्यमंत्री ने उनकी परेशानी जानी और अधिकारियों से कहा कि ऐसी कार्रवाई करें कि कोई भी दबंग जमीन पर कब्जा करने की हिम्मत न कर पाए.

सीएम ने जमीन के आपसी विवाद के मामलों में दाेनों पक्षों की काउंसिलिंग करने और इसके बाद विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने अपराध व जमीनी विवाद संबंधी शिकायतों को लेकर आए लोगों को आश्वस्त किया कि ‘घबराइए मत, सख्त कार्रवाई की जाएगी.’ इस दौरान मुख्यमंत्री साथ चल रहे अधिकारियों को प्रार्थना पत्र की पत्रियां सौंपते रहे और कार्रवाई के लिए दिशा-निर्देश देते रहे. अन्य जिलों से संबंधित शिकायतों को उन जिलों के अफसरों को भेजने के निर्देश दिए.

सीएम ने जनता दर्शन में राजस्व से संबंधित शिकायतों पर अधिकारियों को निर्देशित किया कि जमीन की पैमाइश और राजस्व संबंधी मामलों का तहसीलों में निस्तारण तेज किया जाए, जहां जरूरत पड़े पुलिस बल भी साथ लिया जाए. जनता दर्शन में कुछ लोग गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने उन्हें भरपूर मदद का भरोसा दिया. अधिकारियों को निर्देशित किया कि इलाज संबंधी इस्टीमेट की प्रक्रिया को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराकर शासन को भेजें. सरकार इलाज में धन की कमी आड़े नहीं आने देगी.

सीएम योगी के साथ खेलने लगा बच्चा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाल प्रेम के लिए भी विख्यात हैं. बच्चों के बीच सारे प्रोटोकॉल किनारे कर उन्हें दुलारना, उपहार के साथ आशीर्वाद देना उन्हें खूब भाता है. बच्चे भी सीएम योगी से घुल-मिल जाते हैं. मंगलवार को जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनते वक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नजर एक महिला के साथ आए बच्चे पर पड़ गई. उन्होंने बच्चे को दुलारा तो वह खुश हो गया. फिर क्या था, सीएम व बालक एक-दूसरे के साथ खेलने लगे. कुछ देर दुलारने के बाद मुख्यमंत्री ने उसे चॉकलेट गिफ्ट कर आशीर्वाद दिया.

यह भी पढ़ें : होली कार्यक्रम में बोले सीएम योगी- भक्ति, सत्य व न्याय के मार्ग का अनुसरण करने वाले की सदैव जीत

Last Updated :Mar 7, 2023, 12:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.