गीडा की पहल, 25 सौ करोड़ रुपये के निवेश से प्लेटफार्म तैयार, 5200 लोगों को मिलेगा रोजगार

author img

By

Published : Sep 29, 2022, 7:06 PM IST

etv bharat

गोरखपुर में सीएम योगी के दूसरे कार्यकाल के छह माह में गीडा ने किया 88.5 एकड़ औद्योगिक भूमि का आवंटन किया है. रेडीमेड गारमेंट के उद्योगों के लिए भी 40 भूखंड आवंटित किए गए हैं. 35 एकड़ क्षेत्रफल वाले 64 औद्योगिक भूखंडों के लिए भी मांगे गए आवेदन

गोरखपुर: गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) क्षेत्र में बिछ रहे उद्योगों के संजाल से आने वाले समय में यह क्षेत्र बड़े रोजगार को उपलब्ध कराने वाला बनेगा. दशकों तक उद्योगों की बाट जोहता रहा गीडा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उद्योग मित्रवत नीतियों से, 2017 के बाद औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए निवेशकों का पसंदीदा क्षेत्र बन चुका है. योगी के दूसरे कार्यकाल के छह माह का आंकलन करें, तो गीडा ने औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए 88.5 एकड़ (करीब 358000 वर्गमीटर) भूमि का आवंटन कर 2500 करोड़ रुपये के निवेश का प्लेटफार्म तैयार कर दिया है. इस भारी भरकम निवेश से करीब 5200 लोगों को रोजगार मिलने का मार्ग भी प्रशस्त हुआ है.


बीते छह माह में गीडा ने जिन निवेशकों को भूमि का आवंटन किया है. उनमें सबसे प्रमुख पैकेज्ड पेय पदार्थ बनाने वाली विश्व प्रसिद्ध कंपनी पेप्सिको की बाटलिंग यूनिट लगाने वाली फ्रेंचाइजी, मेसर्स वरुण वेबरेजेस लिमिटेड है. इस कंपनी को गीडा की तरफ से सेक्टर 27 में एक लाख 77310 वर्गमीटर जमीन का आवंटन किया गया है. पेप्सिको की फ्रेंचाइजी की तरफ से बाटलिंग प्लांट के लिए 1071.28 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा और इस प्लांट में करीब 1500 लोगों को रोजगार मिलेगा.

इसी तरह गीडा के सेक्टर 26 में मेसर्स केयान डिस्टलरीज को 79441 वर्गमीटर भूमि का आवंटन किया गया है. केयान की तरफ से 702 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है और उसकी इकाई में 1000 लोग रोजगाररत होंगे. इसी सेक्टर में मेसर्स सीपी मिल्क एंड फूड प्रोडक्ट्स प्रा. लिमिटेड को 118.3 करोड़ रुपये के निवेश के लिए 20067.37 वर्गमीटर जमीन का आवंटन किया गया है. सीपी मिल्क की इकाई में भी 1000 लोगों को रोजगार मिलेगा.

गीडा सेक्टर 26 में ही मैसर्स तत्वा प्लास्टिक्स पाइप्स प्रा. लिमिटेड को 22000.62 वर्गमीटर तथा मेसर्स क्वार्ट्ज ओवलवेयर प्रा. लिमिटेड को 20067.37 व मेसर्स आदित्या मोटर प्रा. लिमिटेड को भी 20067.37 वर्गमीटर जमीन आवंटित की गई है. इन तीनों उद्योगों में क्रमश: 102.3 करोड़ रुपये, 50 करोड़ तथा 20 करोड़ रुपये का निवेश हो रहा है. इनके जरिये क्रमश: 110, 410 और 400 लोगों को रोजगार मिलना सुनिश्चित होगा.

गीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पवन अग्रवाल बताते हैं कि इन निवेशकों के अतिरिक्त गीडा की तरफ से रेडीमेड गारमेंट उद्योग के लिए 40 भूखंडों का आवंटन किया जा चुका है. इन भूखंडों का कुल क्षेत्रफल 32500 वर्गमीटर है. यही नहीं उद्योगों के लिए बढ़ती हुई मांग को देखते हुए गीडा ने बुधवार (28 सितंबर) को पुन: कुल 35 एकड़ क्षेत्रफल वाले 64 औद्योगिक भूखंडों के आवंटन के लिए विज्ञापन जारी किया है. अलग-अलग सेक्टर में 510 वर्गमीटर से लेकर 17500 वर्गमीटर तक क्षेत्रफल वाले अलग-अलग इन भूखंडों के लिए 21 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकेगा. गीडा की मंशा है कि इसी वर्ष के अंत तक इन भूखंडों का भी आवंटन कर दिया जाए, ताकि औद्योगिक विकास की गति तीव्रतम हो सके.

*पीएम गति शक्ति से सुदृढ़ होंगी गीडा की पांच परियोजनाएं*
तेजी से बदल रहे औद्योगिक परिदृश्य के बीच गीडा की पांच महत्वपूर्ण परियोजनाओं को चालू वित्तीय वर्ष में पीएम गति शक्ति से 177 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी. प्रदेश सरकार की पहल पर सहायता राशि को लेकर भारत सरकार के उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग की तरफ से मुहर भी लगाई जा चुकी है. गीडा द्वारा गारमेंट पार्क को सम्मिलित करते हुए भीटी रावत औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर 26 के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजना तैयार की गई है.

इसके लिए लिए पीएम गति शक्ति से वित्तीय वर्ष 2022-23 में 70 करोड़ रुपये की सहायता को मंजूरी मिली है. इसी तरह 100 करोड़ रुपये की परियोजना लागत वाले इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (भगवानपुर-नरकटहा) के लिए 80 करोड़ रुपये तथा 69.58 करोड़ रुपये के प्लास्टिक पार्क प्रोजेक्ट के लिए 12 करोड़ रुपये की सहायता चालू वित्तीय वर्ष में स्वीकृत हुई है. रेडीमेड गारमेंट का हब बनाने के लिए बनने जा रही फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स के लिए 10 करोड़ तथा गीडा में कामन इंफ्लूएट ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी) के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 में 5 करोड़ रुपये को सहायता पीएम गति शक्ति से मिलेगी.

यह भी पढ़ें:गोरखपुर: गीडा में स्थापित फैक्ट्रियों को खुद करना होगा प्रदूषण नियंत्रण का उपाय

यह भी पढ़ें:गोरखपुर: गीडा ने बदले कई नियम, फैक्ट्री स्थापित किए बगैर नहीं बेच सकेंगे भूखंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.