प्रदेश का नौजवान पूछ रहा, योगी जी! बतावा भर्तिया कहिया होई: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

author img

By

Published : Sep 19, 2021, 1:40 PM IST

Updated : Sep 19, 2021, 2:18 PM IST

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Congress state president Ajay Kumar Lallu) ने एक बार फिर योगी सरकार पर हमला किया है. गोरखपुर पहुंचे अजय कुमार लल्लू ने रैली भर्ती को आधार बनाया और सीएम योगी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश का नौजवान पूछ रहा है कि योगी जी बतावा भर्तिया कहिया होई.

गोरखपुर: राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावी शंखनाद को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Congress state president Ajay Kumar Lallu) ने गोरखपुर एवं बस्ती मंडल के अंतर्गत गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर, बस्ती एवं सिद्धार्थ नगर जिलों के जिला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, प्रदेश सचिव गोरखपुर जिला एवं महानगर के कांग्रेसीजनों संग बैठक की. उन्होंने ईटीवी भारत के संवाददाता से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस को विकल्प के रूप में देख रही है. ऐसे में भाजपा का सफाया तय है. प्रदेश के नौजवान पूछ रहे हैं कि योगी जी बताएं कि आर्मी भर्ती कब होगी.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी पर साधा निशाना.

बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूर्वांचल में प्रतिज्ञा यात्रा हम वचन निभाएंगे की शुरुआत आगामी 7 अक्टूबर को होने जा रही है. यात्रा अयोध्या से प्रारंभ होकर बस्ती सिद्धार्थनगर महाराजगंज होते हुए गोरखपुर में आगामी 12 अक्टूबर को समापन होगा. इस यात्रा में राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा यात्रा में उपस्थित होकर लाखों लोगों को संबोधित भी करेंगी. यात्रा के माध्यम से आगामी 2022 विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर नींव रखी जाएगी.

उन्होंने कहा कि दौरे पर वह लोग होते हैं, जिनका घर नहीं होता है. मेरा तो यहां घर है और मैं समझता हूं कि आज कांग्रेस पार्टी जो पिछले दिनों जय भारत महा संपर्क अभियान चला रखा था. उसके अंतर्गत गांव गांव अध्यक्ष बनाने की जो प्रक्रिया थी खासकर जो पिछले दिनों हम लोगों ने 30 हजार ग्राम सभाओं का चयन करके तीन रात गुजारने का काम करते हुए 90 लाख लोगों से सीधा संवाद करने का काम और खासकर जो 100 दिन 700 कैंप और 20 लाख विजय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को बनाने का लक्ष्य उसी के अंतर्गत हम लगातार काम कर रहे हैं और आज पूरे कांग्रेस पार्टी के जोन की बैठक है. जो हम लोग आने वाले दिनों में कांग्रेसी प्रतिज्ञा यात्रा निकालने वाले हैं 'हम वचन निभाएंगे' उसको लेकर बैठक कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अभी तो चुनाव हुआ नहीं है, चुनाव आ रहा है और कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है देखिए हम लोग समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की तरह बल्क को तो मानते नहीं हैं. हवा में तो बात करते नहीं है लोकतंत्र है, जनता की अदालत में जनता के बीच में जा रहे हैं और हमें भरोसा है. उत्तर प्रदेश की जनता का आशीर्वाद मिलेगा.

अठावले, जीतन राम मांझी, नीतीश कुमार, ममता बनर्जी यह सब लोग आ रहे हैं. यह लोकतंत्र का महाकुंभ है, मेला है. यहां सब का स्वागत है, वक्त तय करेगा कौन किसके साथ जा रहा है और मैं समझता हूं कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी महत्वपूर्ण विकल्प के रूप में है. जनता के सवालों को लेकर किसान, नौजवान, गरीब, गांव, खेत, खलियान के मुद्दों को लेकर लगातार संघर्ष कर रही है और हमें भरोसा है विश्वास भी है कि हमें उत्तर प्रदेश की जनता का आशीर्वाद मिलेगा.

मौजूदा प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि विकास देखना है तो गोरखपुर आ जाइए, आपका स्वागत है. किसी मोहल्ले में चले जाइए कमर से नीचे पानी हो तो बताइए. किसी गांव में चले जाइए आवारा जानवरों से किसान परेशान ना हो तो बताइए. किसी जगह चले जाइए नौजवान योगी जी से पूछ रहा है कि योगी जी बताई ना भर्तियां कहिया होई. उनके पास जवाब नहीं है. इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका का फोटो लगा कर घूम रहे हैं. अब इंग्लैंड जाना तय है, योगी जी और मोदी जी अब इंग्लैंड का टिकट कटा लीजिए. इस बार जनता आपकी विदाई करने जा रही है.

वहीं उन्होंने कहा कि देखिए हम लोग मठ और मंदिर की पूजा करने वाले लोग हैं. मठ पर किसी तरह की प्रक्रिया नहीं कर सकते लेकिन मैं समझता हूं कि नेता और योगी में बहुत फर्क होता है, यह आने वाला वक्त जल्द ही बताएगा.

इसे भी पढ़ें- टैंकर से डीजल चोरी करने वाले गिरोह पर शिकंजा, पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया

Last Updated :Sep 19, 2021, 2:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.