आज CM योगी निभाएंगे दंडाधिकारी की भूमिका, विजयादशमी जुलूस से पहले गोरखनाथ मंदिर में की श्रीनाथजी की पूजा

author img

By

Published : Oct 15, 2021, 8:54 AM IST

Updated : Oct 15, 2021, 11:50 AM IST

आज CM योगी निभाएंगे दंडाधिकारी की भूमिका

सूबे के मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ आज विजयादशमी के मौके पर नाथ सम्प्रदाय के मुखिया होने की वजह से साधु-संतों से संबंधित मामलों की सुनवाई करने के साथ ही विशेष रूप से निकलने वाले गोरक्षपीठाधीश्वर की विजयादशमी शोभायात्रा में शामिल होंगे. बता दें कि वर्षों से चली आ रही इस परंपरा को गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में स्थापित महंत निभाते चले आ रहे हैं, जिसका वर्तमान में योगी आदित्यनाथ पर दायित्व है.

गोरखपुर: सूबे के मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ आज विजयादशमी के मौके पर नाथ सम्प्रदाय के मुखिया होने की वजह से साधु-संतों से संबंधित मामलों की सुनवाई करने के साथ ही विशेष रूप से निकलने वाले गोरक्षपीठाधीश्वर की विजयादशमी शोभायात्रा में शामिल होंगे. इससे पहले गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने श्रीनाथजी की विशिष्ठ पूजन के साथ विजयादशमी कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने मुख्य मंदिर में श्रीनाथ जी व अन्य सभी देव विग्रहों का पूजन कर भोग लगाया. उनके साथ मंदिर में प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ व प्रधान पुरोहित आचार्य रामानुज त्रिपाठी समेत मंदिर के सभी पुजारी उपस्थित रहे.

बता दें कि वर्षों से चली आ रही इस परंपरा को गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में स्थापित महंत निभाते चले आ रहे हैं, जिसका वर्तमान में योगी आदित्यनाथ पर दायित्व है. इसके तहत वह संतों की आज लगने वाली अदालत में उनके बीच का विवाद सुलझाने का काम करेंगे.

वहीं, गोरखनाथ मंदिर में विजयादशमी की रात को पात्र पूजा का अनुष्ठान होता है. गोरक्षपीठाधीश्वर पात्र देवता के रूप में प्रतिष्ठित होते हैं. रात 9.30 बजे से शुरू होने वाले इस पूजन में पात्र देवता गोरक्षपीठाधीश्वर दंडाधिकारी की भूमिका में होते हैं.

गोरखनाथ मंदिर में गोरक्षपीठाधीश्वर व सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने की श्रीनाथजी की विशिष्ठ पूजा

पूजन के बाद संतों-योगियों की अदालत लगती है, जिसमें नाथपंथ की परम्‍परा के अनुसार हर वर्ष विजयादशमी की रात को गोरखनाथ मंदिर में पात्र देवता पीठाधीश्वर संतों के विवादों का निस्तारण करते हैं.

इसे भी पढ़ें - सीएम योगी बोले- दर्शनीय और आकर्षक मंदिर ही धर्म का व्यवहारिक रूप

गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्‍यनाथ नाथपंथ की शीर्ष संस्था अखिल भारतवर्षीय अवधूत भेष बारह पंथ योगी महासभा के अध्‍यक्ष भी हैं. इसी पद पर वह दंडाधिकारी की भूमिका में होते हैं. गोरक्षपीठाधीश्वर संतों के आपसी विवाद भी सुलझाते हैं.

विवादों के निस्तारण से पूर्व संतगण पात्र देव के रूप में योगी आदित्यनाथ का पूजन करेंगे. पात्र देवता के सामने सुनवाई में कोई भी झूठ नहीं बोलता है. पात्र पूजा संत समाज में अनुशासन के लिए प्रतिष्ठित है.

मानसरोवर मंदिर में पूजा के बाद रामलीला प्रांगण में प्रभु श्रीराम को तिलक लगाएंगे CM योगी

नाथ संप्रदाय की विश्व प्रसिद्ध गोरक्षपीठ से विजयादशमी (शुक्रवार) को गोरक्षपीठाधीश्वर व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भव्य शोभायात्रा निकलेगी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच आज शाम 4 बजे के करीब शोभायात्रा निकलेगी.

इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. बताया गया कि गोरखनाथ मंदिर से गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभायात्रा निकलेगी और पीठाधीश्वर गुरु गोरक्षनाथ का आशीर्वाद लेकर अपने वाहन पर सवार होंगे.

तुरही, नगाड़े व बैंड बाजे की धुन के बीच गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभायात्रा मानसरोवर मंदिर पहुंचेगी, जहां पहुंचकर गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठ से जुड़े मानसरोवर मंदिर पर देवाधिदेव महादेव की पूजा-अर्चना करेंगे.

इसके बाद उनकी शोभायात्रा मानसरोवर रामलीला मैदान पहुंचेगी. यहां चल रही रामलीला में वे प्रभु श्रीराम का राजतिलक करेंगे. इसके साथ ही प्रभु श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण व हनुमानजी का पूजन कर आरती भी उतारी जाएगी. रामलीला मैदान में अपने संबोधन से गोरक्षपीठाधीश्वर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद भी देंगे.

अल्पसंख्यक समुदाय के लोग करेंगे शोभायात्रा का स्वागत

उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के चेयरमैन चौधरी कैफुलवरा हर साल की तरह इस बार भी गोरक्षपीठाधीश्वर की विजयादशमी शोभायात्रा का स्वागत करेंगे. शोभायात्रा के अभिनंदन के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि समाज के लोगों में काफी उत्साह है. साथ ही बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग जुलूस की अगवानी को वहां मौजूद होंगे.

इधर, सीएम योगी आदित्यनाथ रामलीला मैदान से जब वापस लौटेंगे तो मंदिर में सहभोज का कार्यक्रम शुरू होगा. इस सहभोज में अमीर-गरीब और जाति-मजहब के विभेद से परे बड़ी संख्या में सर्वसमाज के लोग शामिल होते हैं.

तिलकहाल में होगा तिलकोत्सव

बता दें कि आज 3 बजे तिलक हाल में पारंपरिक तिलकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम में गोरक्षपीठाधीश्वर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देंगे. साथ ही यहां भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया है.

पीठ से जुड़े योगी, महंत, पुजारी, पुरोहित मंगल पाठ के बीच गोरक्षपीठाधीश्वर से तिलक का आशीर्वाद लेंगे. इसके बाद गृहस्थ शिष्य तिलक कर आशीर्वाद ग्रहण करेंगे. तिलकोत्सव का यह कार्यक्रम अपराह्न 4 बजे तक चलेगा.

Last Updated :Oct 15, 2021, 11:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.