Republic Day Parade में राष्ट्रपति को सलामी देगी बीजेपी सांसद रवि किशन की बेटी इशिता

author img

By

Published : Jan 26, 2023, 8:38 AM IST

Etv Bharat

Republic Day Parade में राष्ट्रपति को बीजेपी सांसद रवि किशन की बेटी इशिता NCC कैडेट के रूप में सलामी देंगी.

गोरखपुर: 74 वें गणतंत्र दिवस (Republic Day Parade) के अवसर पर राजधानी दिल्ली के राजपथ पर आयोजित होने वाले समारोह में, गोरखपुर के भाजपा सांसद और मशहूर भोजपुरी फिल्म अभिनेता, रवि किशन शुक्ला की बेटी इशिता शुक्ला (BJP MP Ravi Kishan daughter Ishita) परेड में बतौर एनसीसी कैडेट शामिल होकर, राष्ट्रपति को सलामी देगी. यह उसके लिए भी जहां गौरव का क्षण है वहीं एक पिता के लिए भी बेहद ही गौरवान्वित करने वाला पल है. बेटी की इस उपलब्धि को मीडिया से शेयर करते हुए सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा है कि, हर पिता को बेटे बेटी की सफलता से बेहद खुशी मिलती है. ऐसी सफलता तब निश्चित रूप से और बड़ी खुशी देता है, जब बच्चे लक्ष्य निर्धारित करके उसकी तैयारी कर रहे हों.

उन्होंने कहा कि अब उनकी बेटी जब गणतंत्र दिवस परेड में सलामी लेगी तो उनका सीना गदगद हो जाएगा. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी सेना में जाना चाहती है. वह देश सेवा करना चाहती हैं. यहां तक कि जब अग्निवीरों की भर्ती का मामला सामने आया तो वह इसके तहत सेना में शामिल होने का अपने जुनून को उनसे जता चुकी है. अभी वह छोटी है, स्नातक कर रही है. संसद कार्यालय की विज्ञाप्ति में रवि किशन शुक्ला ने कहा कि मेरी बेटी इशिता शुक्ला 26 जनवरी को राष्ट्रीय परेड में हिस्सा ले रही है और माननीय राष्ट्रपति और माननीय प्रधानमंत्री के समक्ष और पूरे देश के सामने अपना राष्ट्र प्रेम प्रकट करेगी. इस बात पर मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो रहा है.

रवि किशन ने कहा यह समारोह हमेशा से उनकी बेटी को प्रेरित करता रहा है. वह इसमें शामिल होने के लिए ही एनसीसी को अपना पहला पायदान बनाकर तैयारी करती रही थी. और ईश्वर ने उसे सफलता के मुकाम तक पहुंचाया है. वह खुद को देश सेवा के लिए समर्पित करना चाहती है. जिसमें ईश्वर उसकी मदद करें. सांसद कहते हैं कि वह देश की हर उस बेटी और बेटे की प्रतिभा पर फक्र करते हैं. उनके प्रदर्शन पर खुश होते हैं जो गणतंत्र दिवस समारोह में, एनसीसी कैडेट या अन्य रूपों में दिल्ली के राजपथ पथ पर कदमताल करते हुए आगे बढ़ेंगे.

सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि बेटी इशिता शुक्ला पढ़ाई के साथ ही साथ एनसीसी से जुड़कर अच्छे अनुभव प्राप्त कर रही है. कड़ी मेहनत से बेटी को अभूतपूर्व अवसर मिला है. बेटी ने अपनों का सम्मान बढ़ाया है.रवि किशन ने कहा हर पिता को अपने बेटे बेटी की सफलता से बेहद खुशी होती है. मुझे बेहद अच्छा लगा बेटी परेड में शामिल हो रही है. देश सेवा का जुनून उसमे है निश्चित ही वह बेहतर करने के लिए प्रेरित होगी. सांसद रवि किशन शुक्ला के साथ ही इस सफलता पर समरेंद्र विक्रम सिंह, जय यदुवंशी, पवन दिवेदी, शिवम दिवेदी, रणंजय सिंह जुगनू, मनोज गुप्ता, सहित सभी सहयोगी साथियों ने बेटी को शुभकामनाएं और बधाई दिया. लोगों ने कहा कि अपने पिता की तरह बेटी इशिता शुक्ला भी जीवन में ऊंचे मुकाम हासिल करे. यही गोरक्षनाथ बाबा से प्रार्थना करता हूं.

ये भी पढ़ें- 74th Republic Day 2023 : राफेल और प्रचंड ही नहीं ब्रह्मोस और नाग मिसाइल सिस्टम भी आज राष्ट्रपति को देंगे सलामी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.