जंग का मैदान बना गोंडा का रुपईडीह ब्लॉक, ग्राम प्रधान और पूर्व प्रधान के बीच जमकर चली लाठियां

author img

By

Published : Sep 21, 2022, 4:41 PM IST

Etv Bharat

गोंडा के रुपईडीह ब्लॉक मुख्यालय पर एक गांव के ग्राम प्रधान और पूर्व प्रधान के बीच जमकर मारपीट हुई है. घटना में 7 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.

गोंडा: रुपईडीह ब्लॉक मुख्यालय पर बुधवार को एक गांव के ग्राम प्रधान और पूर्व प्रधान के बीच विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान 7 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि दोनों में चुनावी रंजिश के चलते मारपीट हुई है. घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.


बता दें कि रुपईडीह ब्लॉक मुख्यालय बुधवार को जंग का मैदान बन गया. यहां एक प्रधान और पूर्व प्रधान के बीच जमकर लाठियां चलीं. बताया जा रहा है कि खरगूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौनरिया के प्रधान हरि शंकर अवस्थी और पूर्व प्रधान राजाराम अवस्थी के बीच चुनावी विवाद चल रहा था. पूर्व प्रधान राजाराम अवस्थी ने गांव में चल रहे विकास कार्यों में अनियमितता और आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री की नियुक्ति पर सवाल खड़े करते हुए शिकायत की थी. इसी को लेकर मंगलवार की दोपहर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई.

यह भी पढ़ें- बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में चलीं लाठियां, देखें VIDEO

कर्मचारियों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर किसी तरह कार्यालय से बाहर किया. इस पर दोनों पक्षों के लोगों ने अपने-अपने समर्थकों के साथ ब्लॉक परिसर में इक्ट्ठा हो गए. इसके बाद दोनो पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई और जमकर लाठियां चलीं. मारपीट में 7 लोग घायल हो गए और ब्लॉक के सामने ढाबे पर पड़ी कुर्सियां, ब्लॉक के सामने खड़ी गाड़ियां और बाइक टूट गईं.

मामले की सूचना पर आनन-फानन कौंडिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. बीडीओ वर्षा सिंह ने बताया की ब्लॉक के अंदर और बाहर विवाद हुआ है, जांच कराई जा रही है.

यह भी पढ़ें- श्रद्धालुओं और दुकानदार के बीच मारपीट का वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.