मुख्तार अंसारी के करीबी जफर उर्फ चंदा की चार करोड़ की संपत्ति कुर्क

author img

By

Published : Aug 30, 2022, 2:01 PM IST

Etv Bharat

गाजीपुर के बाहुबली मुख्तार अंसारी ( mukhtar Ansari) के करीबियों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है. एक के बाद मुख्तार के रिश्तेदारों और करीबियों की संपत्ति कुर्क की जा रही है. अब जफर उर्फ चंदा की चार करोड़ की संपत्ति कुर्क (UP Police attached assets of Zafar alias Chanda) की गई है. जफर उर्फ चंदा को भी मुख्तार का सहयोगी बताया जा रहा है.

गाजीपुर : उत्तरप्रदेश पुलिस गाजीपुर में माफिया मुख्तार अंसारी (mukhtar Ansari ) और उसके करीबियों पर लगातार शिकंजा कस रही है. इसी का क्रम में मंगलवार को मुख्तार अंसारी के करीबी जफर उर्फ चंदा की 4 करोड़ की बेनामी सम्पत्ति जिला प्रशासन ने कुर्क की है (UP Police attached assets of Zafar alias Chanda). पुलिक के अनुसार, जफर उर्फ चंदा की प्रॉपर्टी मुहम्मदाबाद जफरपुरा मुहल्ले में है, जिसे कुर्क किया गया है. इस प्रॉपर्टी की कीमत 4 करोड़ आंकी गई है. बता दें कि जफर उर्फ चंदे बाराबंकी के एंबुलेंस प्रकरण समेत कई मामलों में आरोपी है.

बता दें कि 19 अगस्त को जिला प्रशासन ने बाहुबली मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी. प्रशासन मोहम्मदाबाद तहसील के माचा गांव में अफजाल अंसारी की फॉर्महाउस समेत 3 प्रॉपर्टी को कुर्क किया था. अफजाल अंसारी की कुर्क की गई संपत्ति की कीमत 12.35 करोड़ आंकी गई थी. यह संपत्ति पहले अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी के नाम से थी. 2017 में बेटी नुसरत, मारिया और नूरिया अंसारी के नाम इन संपत्तियों को कर दिया गया था.

पढ़ें : मुख्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास अंसारी के घर कुर्की की नोटिस चस्पा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.