UP Board Exam 2023 : फर्जीवाड़ा करने वाले तीन शिक्षा माफिया के विरुद्ध NSA की कार्रवाई

author img

By

Published : Mar 14, 2023, 5:01 PM IST

Etv Bharat

यूपी बोर्ड की परीक्षा के दौरान दुल्लहपुर थाने में सॉल्वर गैंग के कुछ सदस्यों के खिलाफ (UP Board Exam 2023) मामला दर्ज किया था. इस मामले में तीन अभियुक्तों के खिलाफ NSA की कार्रवाई की कार्रवाई की गई है.

गाजीपुर : जिले के दुल्लहपुर थाना इलाके में यूपी बोर्ड की परीक्षा के दौरान 21 फरवरी को सॉल्वर गैंग के 14 सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिसमें पुलिस के द्वारा तीन आरोपियों के खिलाफ NSA की कार्रवाई की गई है. इस बात की जानकारी एसपी ओमवीर सिंह ने दी है. इस दौरान एसपी ने बताया कि 'यूपी बोर्ड की परीक्षा के दौरान दुल्लहपुर थाने में सॉल्वर गैंग के 14 सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. मामले में तीन अभियुक्तों सुनील सिंह, अजीत प्रताप सिंह और ओंकारनाथ सिंह के खिलाफ NSA की कार्रवाई की कार्रवाई की गई है.'

बता दें कि गाजीपुर में यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान 21 फरवरी को दुल्लहपुर थाना पुलिस ने एक बड़े साल्वर गैंग के 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया था, जबकि एक सदस्य मौके से फरार हो गया था. मामले का खुलासा डीएम आर्यका अखौरी और एसपी ओमवीर सिंह ने राइफल क्लब में संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस कर किया था. गिरफ्तार 13 अभियुक्तों में 4 महिलाएं भी शामिल थीं. कई विद्यालयों के प्रबंधक और प्राचार्य भी इस साल्वर गैंग में शामिल थे. गिरफ्तार अभियुक्त गाजीपुर, मऊ, महराजगंज, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, बस्ती जनपद के रहने वाले थे और पूरे प्रदेश में इनका नेटवर्क फैला हुआ था. पकड़े गए गैंग के सदस्य इन जनपदों के छात्रों का गाजीपुर के विद्यालय में रजिस्ट्रेशन कराते थे और इसके लिये फर्जी आधार कार्ड भी बनाते थे और उनका प्रयोग करते थे. उस समय डीएम और एसपी ने इन पर रासुका की कार्रवाई की बात की थी और अब इनमें से तीन अभियुक्तों पर रासुका की कार्रवाई की गयी है. अभियुक्त सुनील सिंह, अजीत प्रताप सिंह और ओंकारनाथ सिंह के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की गई है. एसपी ने बताया कि 'बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान ये शिकायत आ रही थीं की कुछ छात्र प्रॉक्सी रूप से दूसरे छात्रों की जगह परीक्षा दे रहे हैं.'


पुलिस को शिकायत मिली थी कि कई विद्यालयों के प्राचार्य और प्रबंधक भी इसमें शामिल हैं. पुलिस ने इस शिकायत पर कार्रवाई की थी और एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया था. उस समय सभी को जेल भेजा गया था. उनमें से मुख्य जिम्मेदार जिनमें प्रबंधक और प्राचार्य समेत वो शामिल हैं जो इनके बीच कड़ी का काम करते थे, इनके खिलाफ रासुका की कार्रवाई की गयी है.

यह भी पढ़ें : UP Global Investors Summit के प्रस्तावों को धरातल पर उतारने में जुटी सरकार, यह है रणनीति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.