माफिया मुख्तार अंसारी का शूटर अमित राय गिरफ्तार, एसटीएफ ने अयोध्या से दबोचा

author img

By

Published : Aug 18, 2021, 7:41 AM IST

मुख्तार अंसारी के शूटर अमित राय गिरफ्तार

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के शूटर अमित राय को एसटीएफ ने अयोध्या से गिरफ्तार कर लिया है. कुख्यात अपराधी अमित राय पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था.

गाजीपुर : कुख्यात अपराधी और माफिया मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर अमित राय को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ ने मंगलवार देर रात अमित राय को अयोध्या के रोनाही टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि वह अयोध्या किसी से मिलने भी आया था. पुलिस ने अमित राय पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था.

कुख्यात अपराधी अमित राय के खिलाफ गाजीपुर के विभिन्न थानों में कुल 26 मुकदमे दर्ज हैं और पुलिस तो काफी लम्बे समस से उसकी की तलाश थी. वह गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के जोगा-मुसाहिब गांव का रहने वाला है. उसके पिता रामप्रवेश राय ग्राम प्रधान हैं. अमित राय ने पंचायत चुनाव के बाद अपने ही गांव के अवधनारायणराय पर गोली चलाई थी. उसी मामले में वह वांटेड चल रहा था और इनाम घोषित हुआ था. बीते 3 अगस्त को पुलिस ने अमित राय के ऊपर घोषित इनाम की राशि बढ़ा कर 50 हजार कर दिया था. गिरफ्तारी के वक्त अमित राय के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है.

बताया जाता है कि अमित राय मुख्तार अंसारी का काफी करीबी और मुहम्मदाबाद से बीजेपी विधायक अलका राय तथा उनके परिवार से रंजिश भी रखता है. कुछ साल पहले विधायक अलका राय गाजीपुर के नोनहरा थाने की अटवामोड़ पुलिस चौकी पर उसको लेकर धरना भी दी थी. अमित राय सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहता था और विधायक अलका राय तथा उनके बेटे पीयूष राय के खिलाफ जहर उगलता रहता था. अपने फेसबुक एकाउंट के प्रोफाइल कवर में उसने मुख्तार अंसारी की फोटो लगा रखी है.

इसे भी पढ़ें : 20 साल पुराने मामले में मुख्तार की फिर नहीं हुई पेशी, कोर्ट नाराज

कुख्यात अपराधी अमित राय को एसटीएफ के दारोगा सतेंद्र विक्रम और उनकी टीम ने गिरफ्तार किया है. उधर, अयोध्या से अमित राय की गिरफ्तारी के बाद ऐसा माना जा रहा है कि अयोध्या में मुख्तार गैंग के कई लोग मौजूद है. पुलिस अब ऐसे लोगों का भी पता लगाने में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.