सपा विधायक शोएब अंसारी बोले, मुख्तार अंसारी का परिवार बिल्कुल निर्दोष न्यायपालिका पर है भरोसा

author img

By

Published : Aug 28, 2022, 2:09 PM IST

सपा विधायक शोएब अंसारी.

मुख्तार अंसारी व उनके परिवार पर ईडी की छापेमारी और कुर्की की कार्रवाई को लेकर ईटीवी भारत ने मुख्तार के भतीजे और मोहम्मदाबाद से सपा विधायक शोएब अंसारी से बातचीत की. जहां उन्होंने बताया कि उनका परिवार बिल्कुल निर्दोष है और उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है.

गाजीपुर: इन दिनों मुख्तार अंसारी के परिवार की मुश्किलें कम होते दिखाई नहीं दे रही हैं. एक तरफ जहां ईडी और सीबीआई की छापेमारी चल रही है. वहीं दूसरी तरफ गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के बेटे एवं मऊ विधायक अब्बास अंसारी के पैतृक आवास मोहम्मदाबाद के दर्जी टोला में 82 के तहत कुर्की की नोटिस सीजेएम कोर्ट लखनऊ के द्वारा चस्पा किया गया.

जानकारी देते सपा विधायक शोएब अंसारी.

ईडी की छापेमारी और कुर्की की कार्रवाई को लेकर मुख्तार अंसारी के भतीजे व मोहम्मदाबाद से सपा विधायक शोएब अंसारी ने ईटीवी भारत से बातचीत की. जहां उन्होंने बताया कि यह बहुत दुखद है. जिस तरह से पूरे देश में ईडी और सीबीआई की छापेमारी चल रही है. ये सब विपक्ष को परेशान करने का साजिश है. देश में बेरोजगारी, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़कें बदहाल हैं. इस पर कोई बात नहीं कर रहा है केवल ईडी और सीबीआई की छापेमारी कर गुमराह किया जा रहा है.

सपा विधायक शोएब अंसारी ने सरकार पर निशाना साधते कहा कि हमारा पूरा परिवार बिल्कुल निर्दोष है और देश के न्यायपालिका पर भरोसा है. मामला कोर्ट में चल रहा है. हम लोग हर मौके पर जांच में न्यायपालिका का सहयोग कर रहे हैं और निर्दोष भी साबित होंगे. हमारा परिवार बेकसूर है. हम लोगों ने न तो किसी की जमीन लूटी है और न ही किसी को कभी परेशान किया. इस तरह की कार्रवाई से हम लोग परेशान नहीं होंगे. क्योंकि हमें देश की न्यायपालिका पर भरोसा है. हमें न्याय जरूर मिलेगा.

इसे भी पढे़ं- मुख्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास अंसारी के घर कुर्की की नोटिस चस्पा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.