Ghazipur News: इन्वेस्टर्स समिट में जुटे उद्यमी, 300 करोड़ के सापेक्ष 1753 करोड़ का होगा निवेश
Updated on: Jan 24, 2023, 10:08 AM IST

Ghazipur News: इन्वेस्टर्स समिट में जुटे उद्यमी, 300 करोड़ के सापेक्ष 1753 करोड़ का होगा निवेश
Updated on: Jan 24, 2023, 10:08 AM IST
गाजीपुर में सोमवार को इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन हुआ. इसमें उद्यमी बड़े पैमाने पर इन्वेस्टमेंट करने जा रहे हैं. ये इन्वेस्टमेंट लक्ष्य से कहीं ज्यादा है. वहीं, आगरा में भी इन्वेस्टर समिट में 200 से ज्यादा प्रपोजल इन्वेस्टर के मिले.
गाजीपुर/आगरा: इन्वेस्टर्स समिट के दौरान सोमवार को अधिकारियों और उद्यमियों के साथ सत्तारूढ़ दल भाजपा के नेता और जनप्रतिनिधियों का जमावड़ा लगा. जिलाधिकारी आर्यका आखौरी ने कहा कि इस समिट को लेकर वे काफी उत्साहित हैं और गाजीपुर जैसे क्षेत्र में उद्यमियों ने काफी इंटरेस्ट दिखाया है. उन्होंने बताया कि 300 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष 1753 करोड़ की इन्वेस्टमेंट गाजीपुर में उद्यमी करने जा रहे हैं. विशेष रूप से सुखबीर एग्रो ने 300 करोड़ का एमओयू साइन किया है. इस अवसर पर बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, गाजीपुर के एमएलसी विशाल सिंह चंचल, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के साथ जिले के तमाम जनप्रतिनिधि और उद्यमी उपस्थित रहे.
इस अवसर पर विरेंद्र सिंह 'मस्त' ने कहा कि सरकार उत्तर प्रदेश में बेहतर परिवेश के साथ बेहतर सुविधाएं दे रही है. साथ ही रोजी-रोजगार के नए माध्यम गाजीपुर और पूर्वांचल में खुल रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से आप अपना व्यापार सुगम तरीके से कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल का यह इलाका कृषि प्रधान क्षेत्र है और यहां की मिट्टी भारत की सर्वाधिक उपजाऊ मिट्टी है. यहां पर कृषि के साथ और भी उद्योग धंधे उद्यमियों को काफी लाभ पहुंचाएंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने गाजीपुर के बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी पर चुटकी लेते हुए कहा कि उनकी क्या बात करना जो खुद कोर्ट कचहरी के चक्कर में फंसा हो और पुलिस उसको ढूंढ रही हो.
उन्होंने राम चरितमानस पर उपजे विवाद और स्वामी प्रसाद मौर्य और अन्य नेताओं के हालिया बयान पर कहा कि ऐसे लोगों पर टिप्पणी देकर उनको महत्व नहीं देना है. ऐसे लोगों के बारे में कोई टिप्पणी न की जाए और न ही उनको पूछा जाए. वहीं, उन्होंने अखिलेश यादव के एक बयान पर उन्होंने सवाल किया कि पता नहीं वह किसान की आय को किस चश्मे से देखते हैं. उन्होंने दावा किया कि किसान की आय बढ़ी है और आज किसान बेहतर खेती कर रहा है. उन्होंने उदाहरण देते हुए गाजीपुर और पूर्वांचल में फसली खेती के साथ सब्जियों की व्यवसायिक खेती का हवाला देते हुए कहा कि आज ज्यादातर नेता कृषि के बारे में नहीं जानते.
उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि एक बार राहुल गांधी से मैंने कहा था तो वह अगल-बगल झांकने लगे. उनको यह नहीं पता कि गाय का दूध आगे से दुहा जाता है कि पीछे से दुहा. उन्होंने कहा कि एक बार उनसे बोला कि जब गाय पेन्हां जाती है तो दूध नहीं देती है तो उन्होंने कहा था कि व्हाट इज पेन्हाना, अब ऐसे नेताओं की क्या बात करना.
उन्होंने इन्वेस्टर समिट पर सरकार को धन्यवाद दिया और उद्यमियों के साथ किसानों को आगे बढ़कर सरकार की योजनाओं का लाभ लेने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर जो अंतरराज्यीय बस अड्डा या कोई और परियोजना बननी थी वो सब बनेंगी, इसके लिए वे शासन प्रशासन के जिम्मेदार लोगों से बात भी करेंगे.
Agra Global Investor Summit: मंत्री नंदी बोले- योगीराज में UP उत्तम से बन रहा सर्वोत्तम
आगरा: ताजनगरी में सोमवार को इन्वेस्टर समिट हुई. इसमें 200 से अधिक प्रपोजल इन्वेस्टर के मिले हैं. इसमें 197 प्रपोजल में रिकॉर्ड 24 हजार करोड़ रुपये के इन्वेस्ट के एमओयू हुए हैं. इन्वेस्टर समिट का उद्घाटन मुख्य अतिथि यूपी सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने किया. अतिथियों ने आगरा में इन्वेस्ट करने वाले इन्वेस्टर्स को सम्मानित किया. मीडिया से रूबरू होने पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि यूपी की सरकार और विभागीय अधिकारी इन्वेस्टर्स का हाथ फैलाकर स्वागत कर रहा है. यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में रिकॉर्ड बनेगा. योगी राज में यूपी उत्तम से सर्वोत्तम बनने की ओर अग्रसर है.
आगरा को मिला था 5050 करोड़ रुपये का लक्ष्य
आगरा कमिश्नर अमित गुप्ता ने बताया कि यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर आगरा जिले के अधिकारियों को 5050 करोड़ रुपये का लक्ष्य मिला था. इसको लेकर सभी विभागों ने इन्वेस्टर्स से संपर्क किया. इसके चलते ही आगरा में 39 हजार करोड़ रुपये के 200 से ज्यादा प्रपोजल आए हैं. इसमें से 197 प्रपोजल के एमओयू हुए हैं. इसमें 26 हजार करोड़ रुपये का इन्वेस्ट होना है. आगरा जिले में लक्ष्य से छह गुना अधिक इन्वेस्ट आया है.
कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि यूपी सरकार की ओर से सभी इन्वेस्टर्स का स्वागत है. सीएम योगी की मंशा है कि हर विभाग कारोबारियों के उद्योग लगाने में मदद कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री व आगरा सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने बताया कि पीएम मोदी ने आठ साल में केंद्र की भय-भगदड़ की राजनीति खत्म की. यूपी में 15 हजार एकड़ जमीन भूमि लैंड में चिह्नित की है, जिससे 1500 एकड़ से ज्यादा जमीन आगरा में उद्योग लगाने के लिए चिह्नित है.
इन क्षेत्रों में आया इन्वेस्ट
आगरा इन्वेस्ट समिट में रिकार्ड प्रपोजल पर एमओयू किए गए हैं. आगरा में सोलर एनर्जी, लेदर, हैंडीक्राफ्ट, मार्बल स्टोन, पर्यटन, होटल, फूड एंड बेवरेज, इंफ्रास्ट्रक्चर, प्लास्टिक, मेडिकल, लाजेस्टिट, इलेक्ट्रिक समेत अन्य क्षेत्र में इंवेस्टर आए हैं.
ये आए मुख्य प्रपोजल
कैटिगरी का नाम धनराशि (रुपये में)
नवीनीकरण एवं अन्य ऊर्जा 15915 करोड़
फूड एवं वेयरहाउस 2236 करोड़
इंफ्रास्ट्रक्चर 945 करोड़
पर्यटन विभाग 654 करोड़
लेदर 661 करोड़
शिक्षा विभाग 301 करोड़
हैंडीक्राफ्ट 290 करोड़
मार्बल एवं स्टोन 168 करोड़
मेडिकल 100 करोड़
प्लास्टिक्स 82 करोड़
लॉजिस्टिक 80 करोड़
इलेक्ट्रिक 58 करोड़
री-साइकिल 10 करोड़
ग्लासेस 06 करोड़
आर्गेनिक 1.25 करोड़
यह मिला था आगरा को टारगेट
2250 करोड़ रुपये का निवेश जिला उद्योग केंद्र को, 1100 करोड़ रुपये का निवेश आगरा विकास प्राधिकरण को, 1100 करोड़ रुपये का निवेश यूपीसीडा को और 600 करोड़ रुपये का निवेश पर्यटन विभाग को मिला था.
यह भी पढ़ें: Global Investors Summit 2023 : 33 उद्यमी यूपी में करेंगे 25 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश
