Encounter In Ghazipur: 4 पशु तस्कर गिरफ्तार, 2 को पैर में लगी गोली

author img

By

Published : Mar 12, 2023, 12:01 PM IST

Updated : Mar 12, 2023, 1:04 PM IST

encounter in Ghazipur

गाजीपुर में पुलिस ने मुठभेड़ (Encounter In Ghazipur) में 2 इनामी बदमाश सहित 4 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया. इस दौरान दो पशु तस्कर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए.

गाजीपुर में चार पशु तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुरः जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने इस दौरान 4 शातिर पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मुठभेड़ में 2 इनामी पशु तस्कर घायल हो गए. इन पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित था. मौके पर पुलिस अधीक्षक और स्वॉट टीम ने पहुंचकर घटना का जायजा लिया. घायल बदमाशों को जिला चिकित्सायल रेफर कर दिया गया.

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष दुल्लहपुर को सूचना मिली थी कि भुडकुडा की तरफ से तेज रफ्तार से एक सफेद पिकअप जा रही है. इसमें पशु लदे हुए हैं. सूचना पर संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर पिकअप को रोकने का प्रयास किया. लेकिन, पिकअप में सवार तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी कर उनका पीछा किया तो आगे धर्मागत इंटर कॉलेज के सामने पिकअप सवार और रेकी कर रहे बाइक सवार पशु तस्करों ने पुलिस टीम पर फिर फायरिंग की.

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने भी फायरिंग की. इस दौरान पिकअप में सवार शातिर तस्कर और रेकी कर रहे बाइक सवार तस्कर के पैर में गोली लग गई, जिससे खुर्शीद खान (44) और राहुल चौहान (23) घायल हो गए. वहीं, दो अन्य पिकअप और बाइक चालक तस्कर चंदन यादव और योगेश यादव (21) को भी गिरफ्तार कर लिया गया. ये सभी गाजीपुर के ही रहने वाले हैं. घायलों को जिला चिकित्सालय भेज दिया गया. वहीं, पशु तस्करों के पास से 4 तमंचे, कारतूस, एक पिकअप और एक बाइक बरामद की गई है. पिकअप से 8 पशु बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ेः Kanpur News : STF लखनऊ और कोतवाली पुलिस ने 2 चरस तस्करों को पकड़ा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों की कीमत

Last Updated :Mar 12, 2023, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.