कृषि कानून वापसी पर बोले टिकैत-सरकार की तरफ से नहीं कोई पहल, किसानों के सभी कार्यक्रम तय

author img

By

Published : Nov 20, 2021, 8:53 PM IST

जानकारी देते राकेश टिकैत.

राकेश टिकैत (farmer leader rakesh tikait) ने कहा कि सरकार की तरफ से कृषि कानून वापसी ( withdrawal agriculture law)को लेकर कोई पहल नहीं हो रही है. ऐसे में किसानों के 29 नवंबर तक के सभी कार्यक्रम तय हैं. 22 नवंबर को लखनऊ में महापंचायत होगी.

गाजियाबादः गाजीपुर बॉर्डर (ghazipur border) पर शनिवार को हलचल काफी तेज रही, लेकिन शाम होते-होते फाइनल समाधान की तरफ कोई बात आगे नहीं बढ़ सकी. राकेश टिकैत (farmer leader rakesh tikait) ने शाम को मीडिया से बातचीत कहा कि आज भी सरकार की तरफ से कोई पहल नहीं हुई. सरकार से बातचीत का इंतजार कर रहे हैं. 29 तारीख तक के किसानों के सभी प्रोग्राम तय हैं.




राकेश टिकैत ने कहा कि 22 तारीख की लखनऊ में महापंचायत (lakhnow mahaoanchayat) है, जिसकी तैयारी में किसान पूरी तरह से जुट गए हैं. राकेश टिकैत ने साफ कर दिया है कि लखनऊ की महापंचायत में मंत्री अजय टेनी की गिरफ्तारी की मांग की जाएगी. आज दिनभर गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का आना जारी रहा. पहले की तुलना में किसानों की संख्या बढ़ गई है. उत्तराखंड से भी किसान गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं. गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचने वाले किसानों को बताया जा रहा है, कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में लखनऊ की महापंचायत में पहुंचे.

राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर
राकेश टिकैत से पूछा गया कि आज का पूरा दिन निकल गया, लोगों को काफी उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद की गई अपील के तहत आज आंदोलन खत्म करने को लेकर कोई निर्णय हो सकता है. इस पर उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से कोई हलचल नहीं हुई है. सरकार से वार्ता का इंतजार किसान कर रहे हैं. 29 तारीख तक के सभी प्रोग्राम पहले से तय हैं. ऐसे में सवाल यही है कि क्या प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद भी किसान दिल्ली जाने की प्लानिंग कर रहे हैं? क्योंकि राकेश टिकैत ने अपने पिछले बयान में यह कहा था कि संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में जो तय होगा की 29 तारीख को किसान दिल्ली जाएंगे या नहीं जाएंगे. रविवार को सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की एक बैठक होने वाली है.ये भी पढ़ें-सिंघु बॉर्डर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक, टिकैत के शामिल हाेने पर संशय



गाजीपुर बॉर्डर पर हलचल तेज होने के साथ यहां अलग-अलग तरह के कार्यक्रम भी नजर आ रहे हैं. शाम के समय राकेश टिकैत से मिलने के लिए एक गिटार आर्टिस्ट पहुंचे, जिन्होंने किसानों की शहादत पर बनाई गई गिटार की धुन राकेश टिकैत को सुनाई. राकेश टिकैत गिटार आर्टिस्ट की कला को ध्यान से देखते और सुनते हुए दिखाई दिए.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.