कट्टरपंथियों के निशाने पर तीन तलाक के खिलाफ याचिका दायर करने वाली वकील, यात्रा के दौरान हुआ हमला

author img

By

Published : Sep 14, 2021, 11:02 PM IST

फैज.

तीन तलाक के खिलाफ याचिका दायर करने वाली वकील फराह फ़ैज़ पर कट्टरपंथियों ने हमला किया है. उन पर पहले भी ऐसे हमले हो चुके हैं. इसको लेकर उन्होंने वीडियो जारी किया है. उन्होंने बताया है कि जब से ट्रिपल तलाक के मामले में याचिका डाली थी, तब से कुछ कट्टरपंथी संगठन उनके खिलाफ हैं. उनका कहना है कि आगे हिम्मत नहीं है कि वह इस तरह के अन्य मुकदमे दर्ज कराएं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश मे तीन तलाक के मुख्य मामले में कोर्ट में याचिकाकर्ता रहीं और हाईकोर्ट की वकील फराह फ़ैज़ पर ट्रेन में हमला किया गया, जिसके बाद गाजियाबाद रेलवे पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. पीड़िता ने एक वीडियो बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने आपबीती बताई है. उन्होंने कहा कि कई संगठन उनके खिलाफ हैं, जिसके चलते पहले भी हमले हो चुके हैं.

फराह फ़ैज़ ने जारी किया भावुक वीडियो.

गाजियाबाद में रेलवे पुलिस ने FIR दर्ज की है. इसमें जिक्र है कि 8 तारीख को नौचंदी एक्सप्रेस से प्रयागराज जाते समय फराह फ़ैज़ पर हमला हुआ. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़िता में शिकायत ने बताया है कि जब आउटर पर ट्रेन धीमी हुई थी, उस समय पत्थर से हमला किया गया. इसके बाद हमलावर फरार हो गए. हमले में चोटें आईं हैं, जिसके चलते हापुड़ स्टेशन पर फर्स्ट एड दिया गया. इसके बाद मामले की सूचना गाजियाबाद जीआरपी को दी गई थी, जिस पर संबंधित तारीख के हिसाब से पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके, आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

तिहाड़ जेल में बंद 150 करोड़ के फ्रॉड के आरोपी पर सुपारी लेकर किया गया था हमला



फराह फेज ने वीडियो जारी कर बताया है कि पहले भी उन पर हमले होते रहे हैं. जब से उन्होंने ट्रिपल तलाक के मामले में याचिका डाली थी, तब से लेकर कुछ कट्टरपंथी संगठन खिलाफ हैं. उनका कहना है कि आगे हिम्मत नहीं है कि इस तरह के अन्य मुकदमे दर्ज कराएं. अब देखना यह होगा कि पुलिस कब तक आरोपियों की तलाश कर पाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.