पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, दो फरार

author img

By

Published : Apr 11, 2022, 4:01 PM IST

etv bharat

नोएडा सेक्टर 20 थाने की पुलिस टीम ने मुठभेड़ में तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपियों के कब्जे से तीन अवैध असलहे, कारतूस, लूटा गया मोबाइल फोन और चोरी की दो स्पोर्ट्स बाइक बरामद की है.

नोएडा: नोएडा सेक्टर 20 थाने की पुलिस टीम ने मुठभेड़ में तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपियों के कब्जे से तीन अवैध असलहे, कारतूस, लूटा गया मोबाइल फोन और चोरी की दो स्पोर्ट्स बाइक बरामद हुई है.

अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस टीम पिकेट लगाकर सेक्टर 20 में चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान दो बाइक पर सवार पांच संदिग्ध नजर आए. पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो आरोपियों ने बाइक भगा दी. इस पर पुलिस टीम ने इनका पीछा किया. बाइक सवार बदमाश तेज रफ्तार से DLF मॉल के सामने नाले के करीब वाले इलाके में पहुंच गए. जहां पहुंचते ही पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी.

जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी

पुलिसकर्मी बदमाशों की गोली से बाल-बाल बचे. इसके बाद अपने बचाव में पुलिस ने फायरिंग की. जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी. गोली लगते ही बदमाश गिर गए. फौरन पुलिस कर्मियों ने आरोपियों को दबोच लिया. जबकि तीसरे बदमाश को पुलिस ने दौड़कर पकड़ा. इस तरह तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

मुठभेड़ में शातिर अपराधी रियान उर्फ मोना पुत्र मुस्ताक निवासी ग्राम कमालपुर थाना कोतवाली देहात जिला बुलंदशहर और विकास पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी मकान नंबर 422 न्यू कृष्णा नगर थाना विजय नगर गाजियाबाद और चमन पुत्र इंद्रजीत इंद्रजीत सिंह निवासी ग्राम शिवाली थाना जहांगीराबाद जिला बुलंदशहर हाल पता कस्बा व थाना कासना गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया है. गोली लगने से घायल रियान उर्फ मोना और विकास को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें- जेई ने एक रात के लिए बीवी मांगी, पति ने आग लगाकर दे दी जान

एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में इनके दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए. गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूटा हुआ एक मोबाइल फोन, चोरी की दो मोटर साइकिलें (बिना नंबर केटीएम और अपाचे) और तीन तमंचे, चार जिंदा व 3 खोखा कारतूस बरामद हुए हैं.

पता चला है कि अपराधियों के कब्जे से बरामद मोबाइल फोन इन्होंने सेक्टर 29 से लूटा था. जबकि बरामद मोटर साइकिल वेनिस मॉल के पास से चोरी की गई थी. बदमाशों ने अपाचे मोटर साइकिल गाजियाबाद के कवि नगर से चोरी की थी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई संगीन धराओं में मुकदमा दर्ज करके हिस्ट्रीशीट खंगालनी शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.