थाने में सांप देख भाग खड़े हुए पुलिसकर्मी, देखिए फिर क्या हुआ

author img

By

Published : Aug 14, 2021, 8:00 PM IST

थाने में सांप निकला.

नोएडा जिले के कासना थाने में एक पेड़ पर सांप दिखने से हड़कंप मच गया. सांप निकलने की खबर सुनते ही पुलिसकर्मी थाने के बाहर निकल गए और आनन फानन में सपेरे को फोन किया. सपेरा भी काफी देर बाद आया और सांप को निकाला. तब कहीं जाकर पुलिसकर्मियों के जान में जान आई.

नोएडा : गौतमबुद्धनगर की पुलिस वैसे तो रात के अंधेरे में सटीक निशाना लगाकर अपराधी को पकड़ लेती है, लेकिन पुलिस का हाल तब बेहाल हो गया, जब उसने थाने में लगे एक पेड़ पर सांप दिखा. पुलिस ने सांप के आगे हथियार डाल दिए और सभी पुलिसकर्मी घबराकर बाहर आ गए. पुलिस ने आनन-फानन में संपेरे को फोन किया और जब तक संपेरा थाने नहीं पहुंचा, पुलिस की बेचैनी बढ़ती जा रही थी. काफी देर बाद संपेरा ग्रेटर नोएडा के कासना थाने पहुंचा और पेड़ से सांप को भगाया, तब कहीं जाकर पुलिसकर्मियों की जान में जान आई. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है.


ग्रेटर नोएडा के कासना थाने में शनिवार को दिन में बैरक में रहने वाले कुछ पुलिसकर्मियों ने थाने के अंदर एक नीम के पेड़ पर सांप लिपटा हुआ देखा. सांप देखे जाने की सूचना थाने में जंगल में आग की तरह फैल गई, इसके बाद जो जहां था, वहीं से गेट की तरफ दौड़ पड़ा. थाने के सभी पुलिसकर्मी दूर से खड़े होकर पेड़ पर लिपटे हुए सांप को देख रहे थे, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई कि वह सांप को मारे या फिर वहां से हटाए.

थाने में सांप निकला.

कई घंटे तक सांप पेड़ पर लिपटा रहा और पुलिस हाथ पर हाथ धरे लाचार सांप को देख रही थी. काफी देर बाद पुलिसकर्मियों ने संपेरे को फोन किया गया. सपेरा थाने पर पहुंचा और पेड़ से सांप को उतारा. सांप पकड़ने आए सपेरे ओमीनाथ का कहना था कि पकड़ा गया सांप काफी विषैला है. इसकी प्रजाति घोड़ा पछाड़ और धामन है. यह सांप ज्यादातर जंगली क्षेत्र में पाए जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.