ऑपरेशन प्रहार: 120 पुलिसकर्मियों ने तीन घंटे चलाया सर्च ऑपरेशन, 22 संदिग्ध गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 6, 2021, 5:47 AM IST

ऑपरेशन प्रहार

गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने दिल्ली और नोएडा पुलिस के साथ मिलकर ऑपरेशन प्रहार चलाया. जिसके तहत लूट की वारदात को अंजाम देने वालें 22 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें से एक बदमाश के ऊपर 65 मुकदमें पहले से दर्ज हैं.

नोएडा: गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में अपराधियों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत आज ऑपरेशन प्रहार 2 चलाया गया, जिसमें गाजियाबाद के खोड़ा में संदिग्ध और अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के यहां सर्च अभियान किया गया. इस अभियान के तहत करीब दो दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया. वहीं एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया गया, जिसके ऊपर करीब 65 मुकदमे पहले से दर्ज हैं. इस ऑपरेशन में नोएडा पुलिस के साथ गाजियाबाद, दिल्ली की पुलिस भी शामिल रही.

गौतम बुद्ध नगर पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के निर्देशन में ऑपरेशन प्रहार-2 के तहत गौतम बुद्ध नगर पुलिस, खोडा पुलिस, गाजियाबाद व दिल्ली पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन किया. इस दौरान खोड़ा में रहने वाले ऐसे अपराधी, जो दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र सहित कई इलाकों में लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं, ऐसे लगभग 20 संदिग्ध अपराधियों के घरों में लगभग 120 पुलिसकर्मियों ने करीब 3 घंटे सर्च अभियान चलाया. जिसमें 22 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया.

क्या नोएडा के दो थानों में लागू है अलग-अलग कानून, जानें क्या है पूरा मामला

ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने दुर्गेश नामक अपराधी को भी गिरफ्तार किया है. जिस पर लगभग 65 मुकदमें पंजीकृत हैं. पुलिस आयुक्त सभी संदिग्ध बदमाशों का डोजियर तैयार किया जा रहा है. आयुक्त का कहना है कि इस प्रकार के ऑपरेशन आगे भी जारी रहेंगे.

अवैध संबंध के शक में पत्नी की गला घोंटकर हत्या, पढ़ें इस हफ्ते की Crime Report

ऑपरेशन में गौतम बुद्ध नगर से एसीपी-1 नोएडा अंकित शर्मा, एसीपी-2 नोएडा रजनीश कुमार, थाना सेक्टर 58 के अतिरिक्त अन्य नोएडा जोन के थाना सेक्टर 24, थाना सेक्टर 20, थाना सेक्टर 39, थाना एक्सप्रेस वे के पुलिस बल के साथ जनपद गाजियाबाद से क्षेत्राधिकारी इन्द्रापुरम अभय मिश्रा पूरे पुलिस बल व दिल्ली पुलिस बल शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.