जब लापता डॉगी की रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंची अफसर की पत्नी...देखें VIDEO

author img

By

Published : Nov 17, 2022, 7:41 PM IST

Updated : Nov 17, 2022, 7:46 PM IST

लापता डॉगी

फिरोजाबाद में एक अधिकारी की पत्नी गुरुवार को शिकोहाबाद थाने (Shikohabad Police Station) में कुत्ता गायब होने की शिकायत दर्ज कराने पहुंची. पुलिस तहरीर के आधार पर चौकीदार से पूछताछ कर रही है.

फिरोजाबादः जनपद में तैनात एक अधिकारी की पत्नी का कुत्ता चोरी होने का मामला सुर्खियों में है. अधिकारी की पत्नी ने इस मामले में ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करा चुकी हैं. लेकिन कोई भी कार्रवाई न होने से परेशान अफसर की पत्नी ने गुरुवार को थाने जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. मामले में पुलिस उन लोगों से पूछताछ कर रही है. जिनके सुपुर्द वह कुत्ता कर दीपावली पर अपने घर गई थी.

फिरोजाबाद में लापता डॉगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची अफसर की पत्नी ने कही ये बातें..

मामला शिकोहाबाद (Shikohabad Police Station) इलाके का है. यहां के अयोध्या नगर में ममता शुक्ला नामक एक महिला किराए पर रहती हैं. इनके पति प्रभात शुक्ला आगरा में महानिदेशक बचत (director general savings in Agra) के पद पर तैनात हैं. इनके 2 पालतू कुत्ते थे. एक का नाम डॉलर और दूसरे का नाम बीयर है. ममता शुक्ला के मुताबिक दीपावली पर वह जब अपने घर गई थी. इस दौरान उन्होंने अपने कुत्ते को ब्लाक के चौकीदार के सुपुर्द कर गई थी. लेकिन जब लौटकर आई तो बीयर नामक कुत्ता लापता था. चौकीदार से पूछने पर कोई जानकारी नहीं मिली.

उन्होंने कुत्ता गायब होने की ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई. ऑनलाइन शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. गुरुवार को वह एफआईआर दर्ज कराने के लिए शिकोहाबाद कोतवाली में तहरीर दी. इस संबंध में थाना प्रभारी शिकोहाबाद प्रदीप कुमार (Station Officer Shikohabad Pradeep Kumar) का कहना है कि ममता शुक्ला ने कुत्ते को जिस चौकीदार के सिपुर्द किया था. उससे पूछताछ की जा रही है. मामले में जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें-फुसलाकर होटल ले गया बॉयफ्रेंड, फिर तीन दोस्तों संग किया गैंगरेप

Last Updated :Nov 17, 2022, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.