फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस और ड्रग इंसपेक्टर की टीम ने ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बनाने के एक गोरखधंधे का खुलासा किया है. इतना ही नहीं, पुलिस ने इस काम में संलिप्त 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा है. आरोपियों के कब्जे से इन इंजेक्शनों को बनाने का सामान भी बरामद हुआ है. इन इंजेक्शनों को दुधारू पशुओं से दूध निकालने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
थाना प्रभारी मक्खनपुर प्रदीप कुमार ने बताया कि थाना पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टर देशबंधु विमल की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर इन आरोपियों को मक्खनपुर कस्बा स्थित भगवान सिंह के घर से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से अवैध ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन,प्लास्टिक की बोरियों समेत खाली बोतल 50,100 एम एल, 5 लीटर की दो कैन खाली, एक कैन पानी से भरी हुई, एक नमक का पैकिट बरामद हुआ है.
वहीं, पुलिस पूछताछ में अभियुक्त भगवान सिंह ने बताया कि एक लीटर ऑक्सीटोसिन लिक्यूड को 100 लीटर पानी मे मिलाकर उसे 100 और 50 एमएल की बोतलों में भरते है और उसे ग्राहकों में बेच देते है. इन इंजेक्शनों का उपयोग गाय, भैंस आदि दुधारू पशुओं का दूध निकालने के काम आता है. थाना प्रभारी ने बताया कि चारों आरोपियों को सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें- फिरोजबाद में दो दारोगा समेत 10 पुलिसकर्मी सस्पेंड, ये थी वजह