आयुष्मान भारत: नहीं बना 80 पर्सेंट लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड

author img

By

Published : Apr 9, 2021, 6:38 PM IST

आयुष्मान भारत योजना.

यूपी के फिरोजाबाद में आयुष्मान भारत योजना का बुरा हाल है. आयुष्मान भारत योजना को लागू हुए डेढ़ साल से भी ज्यादा का समय बीत गया है. अभी तक जिले में लक्ष्य का महज 20 फीसदी लोगों के ही गोल्डन कार्ड बन सके हैं.

फिरोजाबादः जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट आयुष्मान भारत योजना का लाभ जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच रहा है. योजना का लाभ नहीं मिलने की मुख्य वजह लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड का नहीं बनना है. खुद स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, स्कीम के लागू होने के डेढ़ साल के बाद भी जिले में एक लाख 39 हजार 37 लोगों के ही गोल्डन कार्ड बने हैं, जो तय किए लक्ष्य का मात्र 20 पर्सेंट है.

आयुष्मान भारत योजना.

2019 में प्रधानमंत्री ने लॉन्च की थी स्कीम

केंद्र सरकार ने 25 सितंबर 2019 में आयुष्मान भारत योजना लॉन्च की थी और हर गरीब को गंभीर बीमारियों के मुफ्त इलाज देने की व्यवस्था की गई. इस योजना के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों को या फिर 50 करोड़ लोगों को हर साल 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने का लक्ष्य रखा गया था. इस योजना के तहत लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जाते हैं. जरूरत पड़ने पर लाभार्थी पांच लाख तक का अपना इलाज चुनिंदा अस्पतालों में करा सकते हैं.

आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड.
आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड.

इसे भी पढ़ें- डिप्टी सीएम के गृह जनपद में दम तोड़ती आयुष्मान भारत योजना

अब कैंप लगाकर बनाए जाएंगे गोल्डन कार्ड

फिरोजाबाद जिले में दो लाख 21 हजार परिवार या 6 लाख 93 हजार 955 लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने का लक्ष्य रखा गया. लाभार्थियों में एक लाख 72 हजार परिवार ग्रामीण के होंगे. शहरी क्षेत्र में 49 हजार परिवारों को योजना में शामिल करने का लक्ष्य है. सीएमओ दफ्तर से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक फिरोजाबाद जिले में 1 लाख 39 हजार 37 लोगों के ही गोल्डन कार्ड बन सके हैं, जो निर्धारित लक्ष्य का करीब 20 फीसदी है. सीएमओ नीता कुलश्रेष्ठ के अनुसार, कोविड की वजह से गोल्डन कार्ड बनने का काम प्रभावित हुआ है. अब कैम्प लगाकर कार्ड बनवाए जा रहे हैं. कार्ड बनाने के काम मे तेजी लाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.