ब्रांडेड की जगह मिलावटी सरसों का तेल बेच रहा था दुकानदार, छापेमारी में मिला जखीरा

author img

By

Published : Jul 17, 2021, 6:31 PM IST

1500 लीटर मिलावटी सरसों का तेल बरामद.

फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र स्थित बहुआ कस्बे में एक दुकानदार ब्रांडेड की जगह मिलावटी सरसों का तेल बेचकर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा था. एसडीएम के नेतृत्व में की गयी छापेमारी के दौरान 41 केनों में 1500 सौ लीटर मिलावटी खाद्य तेल बरामद हुआ.

फतेहपुर: खाद्य पदार्थों में होने वाली मिलावट की रोकथाम के लिए चाहे कितने भी बड़े कानून बनाए गए हों, लेकिन इन कानूनों का मिलावटखोरों की गतिविधियों पर कोई असर नहीं दिखाई देता. ताजा मामला जिले के ललौली थाना क्षेत्र स्थित बहुआ कस्बे का है, जहां एसडीएम के नेतृत्व में मारे गये छापे के दौरान मिलावटी सरसों के तेल का जखीरा बरामद हुआ है. कानपुर से लाया गया यह मिलावटी तेल सरसों के तेल के नाम पर ग्राहकों को बेचकर उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था. फिलहाल, दुकानदार के खिलाफ ललौली थाने में मुकदमा दर्ज कर तेल का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.

दरअसल, बहुआ कस्बा निवासी दीपक गुप्ता पुत्र केदारनाथ गुप्ता कस्बे में ही जरनल स्टोर की दुकान चलाता है. कस्बे के बड़े दुकानदार में शामिल दीपक गुप्ता मिलावटी सरसों के तेल बेचने के कारोबार में लगा हुआ था. बताया जाता है कि दीपक गुप्ता कानपुर से मिलावटी खाद्य तेल लाकर उसे अपनी दुकान से शुद्ध सरसों तेल के नाम पर बेचा करता था. मुखबिर की सटीक सूचना के बाद सदर एसडीएम प्रमोद झा व सीओ जाफरगंज दिनेश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने दीपक गुप्ता के गोदाम में छापा मारा, जहां 41 केनों में 1500 सौ लीटर मिलावटी खाद्य तेल बरामद हुआ.

इसे भी पढ़ें-AMU के शोधकर्ताओं का कमाल, खोजा सुगंधित पौधों से तेल निकालने का अनोखा तरीका

दीपक गुप्ता के गोदाम में जिस तरीके से बड़े पैमाने पर मिलावटी खाद्य तेल रखा गया था, उसे देखकर छापा मारने गयी टीम भी हैरान रह गयी. फिलहाल, मिलावटी खाद्य तेल को सीज कर जांच के लिए नमूना प्रयोगशाला भेजा गया है. इस मामले में दीपक गुप्ता के खिलाफ ललौली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

इसे भी पढ़ें-जून में पाम तेल आयात 24 प्रतिशत घटा

सीओ जाफरगंज दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि 1500 सौ लीटर मिलावटी खाद्य तेल बरामद हुआ है. दुकानदार दीपक गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है और तेल की जांच के लिए नमूना भेजा गया है. उनका कहना था कि इस मामले में मिलावटखोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जांच के दौरान अगर अन्य लोगों का नाम भी प्रकाश में आया तो उनके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.